पेरिस ओलंपिक के बाद भिड़ेंगे नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम, फाइनल मुकाबला कल
World Athletics Championships 2025 गत चैंपियन नीरज चोपड़ा ने बुधवार को पहले ही थ्रो में स्वत क्वालीफिकेशन का 84.50 मीटर का आंकड़ा पार करके विश्व चैंपियनशिप पुरुष भालाफेंक स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होंगे।

पीटीआई, टोक्यो: गत चैंपियन नीरज चोपड़ा ने बुधवार को पहले ही थ्रो में स्वत: क्वालीफिकेशन का 84.50 मीटर का आंकड़ा पार करके विश्व चैंपियनशिप पुरुष भालाफेंक स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होंगे।
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता 27 वर्ष के नीरज ने क्वालीफिकेशन दौर में ग्रुप ए में पहला ही थ्रो 84.85 मीटर का, जबकि नदीम ने 85.28 मीटर का थ्रो फेंका। नीरज पहले थ्रो फेंकने के लिए उतरे थे और फाइनल में जगह बनाने के साथ ही रवाना भी हो गए। स्वत: क्वालीफिकेशन का 84.50 मीटर का आंकड़ा छूने वाले या सर्वश्रेष्ठ 12 खिलाड़ी गुरुवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाएंगे।
जर्मनी के जूलियर वेबर ने भी 87.21 मीटर के थ्रो के साथ क्वालीफाई कर लिया। ग्रुप ए में शामिल 19 खिलाड़ियों में केशोर्न वालकाट, याकूब वालेश और भारत के सचिन यादव भी हैं। ग्रुप बी में पाकिस्तान के ओलंपिक चैम्पियन अरशद नदीम, एंडरसन पीटर्स, जूलियस येगो, रोहित यादव, यशवीर सिंह भी हैं।
बुडापेस्ट में पिछली विश्व चैंपियनशिप में नीरज ने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण जीता था, जबकि नदीम दूसरे और वालेश तीसरे स्थान पर रहे थे। नीरज की नजरें विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक बरकरार रखने वाले तीसरे पुरुष भालाफेंक खिलाड़ी बनने पर लगी होंगी। चोपड़ा के मौजूदा कोच चेक गणराज्य के जान जेलेज्नी (1993 और 1995) और पीटर्स (2019 और 2022) ही यह कमाल कर चुके हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद नीरज का सामना पहली बार नदीम से होगा। नदीम ने पेरिस ओलंपिक में 92.97 का थ्रो फेंककर स्वर्ण जीता था, जबकि टोक्यो ओ¨लपिक चैम्पियन नीरज 89.45 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।