Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup से दूर जापान में भी होगा भारत-पाकिस्‍तान का महामुकाबला, नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की होगी भिड़ंत

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:08 PM (IST)

    भारत और पाकिस्‍तान की प्रतिद्वंद्व‍िता सिर्फ क्रिकेट के मैदान तक सीमित नहीं रहने वाली है। एशिया कप में रविवार को भारत-पाकिस्‍तान क्रिकेट मैच होगा। वहीं भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और पाकिस्‍तान के अरशद नदीम के बीच टोक्‍यो वर्ल्‍ड चैंपियनशिप्‍स में भिड़ंत देखने को मिलेगी। भारत-पाकिस्‍तान संबंधों में तनाव के बाद नीरज-नदीम के बीच भी प्रतिद्वंद्विता बढ़ी है।

    Hero Image
    अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा के बीच टोक्‍यो में होगी भिड़ंत

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्‍तान के बीच की प्रतिद्वंद्विता केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं। एशिया कप 2025 में जहां रविवार को भारत और पाकिस्‍तान के बीच हाई वोल्‍टेज मैच खेला जाएगा, वहीं अगले सप्‍ताह एथलेटिक्‍स में नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच टोक्‍यो वर्ल्‍ड चैंपियनशिप्‍स में टक्‍कर देखने को मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोपड़ा और नदीम के बीच प्रतिद्वंद्विता पड़ोसी मुल्‍कों के बीच प्रतिस्‍पर्धा का नया अध्‍याय होगा। टोक्‍यो ओलंपिक्‍स के चैंपियन नीरज चोपड़ा और पेरिस ओलंपिक्‍स के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट अरशद नदीम हाल ही में भारत-पाकिस्‍तान के बीच सीमा तनाव के बाद पहली बार भिड़ते हुए नजर आएंगे।

    करीबी दोस्‍ती नहीं

    बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्‍तान के बीच संबंधों में खटास आई और इसके चलते नीरज चोपड़ा व अरशद नदीम के बीच भी दूरियां बढ़ी। 27 साल के चोपड़ा टोक्‍यो में अपने खिताब की रक्षा करने उतरेंगे। उन्‍होंने कहा कि अरशद नदीम के साथ उनकी करीबी दोस्‍ती नहीं रही।

    अरशद ने क्‍या कहा

    28 साल के अरशद नदीम ने भी चोपड़ा के साथ दोस्‍ती पर इंकार किया था। नदीम ने टोक्‍यो जाने से पहले टेलीफोन पर एएफपी से बातचीत में कहा, 'जब नीरज जीते तो मैंने उन्‍हें शुभकामनाएं दी। जब मैंने गोल्‍ड जीता तो वो भी उसी विनम्रता के साथ आए। रेसलिंग की तरह, एक पहलवान जीतता है तो दूसरा हारता है। यह खेल का हिस्‍सा है।'

    कब होगी वर्ल्‍ड चैंपियनशिप

    याद दिला दें कि भारतीय स्‍टार ने नीरज चोपड़ा क्‍लासिक जेवलिन इवेंट के लिए नदीम को न्‍योता भेजा था। मगर पाकिस्‍तानी जेवलिन थ्रोअर ने यह कहकर इनकार कर दिया कि इसका कार्यक्रम उनके ट्रेनिंग से मेल नहीं खा रहा है। बता दें कि वर्ल्‍ड चैंपियनशिप्‍स की शुरुआत शनिवार को होगी और 18 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें- नीरज और नदीम के बीच होगी भिड़ंत, 13 सितंबर से होने वाली प्रतियोगिता में 19 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे

    यह भी पढ़ें- World Athletics Championship: विश्व चैंपियनशिप में भारत की अगुआई करेंगे Neeraj Chopra, 13 सितंबर से शुरू होगा इवेंट