World Athletics Championship: विश्व चैंपियनशिप में भारत की अगुआई करेंगे Neeraj Chopra, 13 सितंबर से शुरू होगा इवेंट
स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के नेतृत्व में भारत ने टोक्यो में 13 से 21 सितंबर तक होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस बार भारत से चार पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी भाग लेंगे। टीम में सचिन यादव यशवीर सिंह और रोहित यादव भी शामिल हैं। पिछले संस्करण में भारत ने 28 एथलीट भेजे थे।

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की अगुआई में भारत ने रविवार को 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की। पहली बार भारत के चार पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
Neeraj Chopra करेंगे भारत की अगुआई
दरअसल, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआइ) की वरिष्ठ चयन समिति की बैठक के बाद भारतीय टीम की घोषणा की गई है, इसमें पांच महिला खिलाड़ी शामिल हैं। नीरज के साथ सचिन यादव, यशवीर सिंह और रोहित यादव भाला फेंक खिलाड़ी के रूप में शामिल हैं।
हालांकि पिछले संस्करण में भी चार भारतीयों ने क्वालीफाई किया था, लेकिन रोहित को चोट के कारण बाहर होना पड़ा था। भारत ने 2023 की विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 28 एथलीट भेजे थे, जिनमें सात रिले रेसर शामिल थे। इस बार, देश किसी भी रिले स्पर्धा के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया।
भारतीय टीम : मुरली श्रीशंकर (लंबी कूद), गुलवीर सिंह (5,000 व 10,000 मीटर), प्रवीण चित्रावेल व अब्दुल्ला अबूबकर (त्रिकूद), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद), अनिमेष कुजूर (200 मीटर), तेजस शिरसे (110 मीटर बाधा दौड़), सर्विन सेबेस्टियन (20 किमी पैदल चाल), राम बाबू और संदीप कुमार (35 किमी पैदल चाल), पारुल चौधरी व अंकिता ध्यानी (3000 मीटर स्टीपलचेज), अन्नू रानी (भाला फेंक), प्रियंका गोस्वामी (35 किमी पैदल चाल), पूजा (800 व 1500 मीटर)।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।