Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीदें टूटने के बाद भी नीरज ने नहीं मानी हार, पूरे भारत से किया दमदार वापसी का वादा

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:42 PM (IST)

    भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा कि विश्व चैंपियनशिप में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा लेकिन वह वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं। नीरज ने कहा कि वह इस दौरान पीठ दर्द से भी परेशान रहे। उन्होंने सचिन यादव के प्रदर्शन की सराहना की। नीरज ने दमदार वापसी करने का वादा किया है और सभी के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

    Hero Image
    नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक नहीं जीत सके थे

    पीटीआई, नई दिल्ली: भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को कहा कि विश्व चैंपियनशिप में आठवें स्थान पर रहना उनके लिए सत्र के अंत की उम्मीद के अनुरूप नहीं था, लेकिन वह ब्रेक के बाद दमदार वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछली बार के चैंपियन नीरज चोपड़ा गुरुवार को टोक्यो में 84.03 मीटर ही भाला फेंक सके और पांचवें दौर के बाद बाहर हो गए। इस दौरान वह पीठ दर्द से परेशान रहे। उन्होंने बाद में खुलासा किया कि पीठ की समस्या इस महीने की शुरुआत से ही उन्हें परेशान कर रही थी, लेकिन वह इसे अपने खराब प्रदर्शन का कारण नहीं बताना चाहते थे।

    सचिन को सराहा

    उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण कर रहे सचिन यादव की सराहना की जिन्होंने 86.27 मीटर की शानदार थ्रो के साथ उनसे बेहतर प्रदर्शन किया और चौथे स्थान पर रहे। नीरज ने एक्स पर लिखा कि मैंने टोक्यो में विश्व चैंपियनशिप के साथ सत्र का इस तरह से अंत करने की उम्मीद नहीं की थी। मैं सभी चुनौतियों के बावजूद भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था, लेकिन वह मेरा दिन नहीं था। उन्होंने कहा कि मैं सचिन के लिए बहुत खुश हूं, जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और वह लगभग पदक जीत ही गए थे।

    दो बार के ओलंपिक पदक विजेता 27 वर्षीय नीरज ने अधिक मजबूती हासिल करके दमदार वापसी करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि आप सभी के समर्थन के लिए आभारी हूं। इससे मुझे दमदार वापसी करने की प्रेरणा मिलती है।

    पहली बार हुआ ऐसा

    ये पहली बार है जब नीरज किसी इंटरनेशनल इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे और खाली हाथ रहे। इससे पहले वह हर इवेंट में पोडियम फिनिश कर रहे थे। उनसे इस प्रदर्शन की उम्मीद किसी को भी नहीं थी। नीरज के फैंस को भी काफी निराशा हाथ लगी।

    यह भी पढ़ें- नीरज-नदीम को पछाड़कर विश्व पटल पर छाए खेकड़ा के सचिन, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिखाया दम

    यह भी पढ़ें- कौन हैं जेवलिन थ्रोअर Sachin Yadav? क्रिकेटर बनने की थी ख्‍वाहिश, एमएस धोनी और इस गेंदबाज को मानते हैं अपना आइडल