Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरज-नदीम को पछाड़कर विश्व पटल पर छाए खेकड़ा के सचिन, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिखाया दम

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 12:06 PM (IST)

    जापान के टोक्यो में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खेकड़ा के सचिन यादव ने भाला फेंक में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वे पदक से चूक गए लेकिन नीरज चोपड़ा से बेहतर प्रदर्शन कर भारत के भविष्य के रूप में उभरे। सचिन ने 86.27 मीटर भाला फेंका और प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और परिचितों में खुशी की लहर है।

    Hero Image
    खेकड़ा के सचिन यादव ने अपनी प्रतिभा का डंका बजवा दिया। फोटो- वीडियो ग्रैब

    संवाद सहयोगी, जागरण, खेकड़ा (बागपत)। जापान के टोक्यो में हो रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खेकड़ा के सचिन यादव ने अपनी प्रतिभा का डंका बजवा दिया। सचिन भले ही पदक से 40 सेमी से चूक गए, लेकिन जेवलिन स्टार नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम से आगे निकलकर साबित कर दिया कि वे भारत के भविष्य हैं। बेटे की उपलब्धि से स्वजन और परिचित गदगद है। गुरुवार शाम को स्वजन को बधाई देने वालों का घर तांता लगा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भाला फेंक प्रतियोगिता में कई देश के खिलाड़ियों के साथ भारत की तरफ से अहिरान मुहल्ला निवासी यूपी पुलिस के जवान सचिन यादव ने भी प्रतिभाग किया। गुरुवार शाम को स्पर्धा में पहले नीरज चोपड़ा ने भाला फेंका जो 84.03 मीटर गया।

    इसके बाद सचिन ने 86.27 मीटर भाला फेंका जो नीरज चोपड़ा से सवा दो मीटर आगे रहा। प्रतियोगिता में सचिन यादव चौथे स्थान पर रहे। अगर भाला 40 सेमी और आगे जाता तो प्रतियोगिता में सचिन का मेडल पक्का हो जाता।

    बेटे के प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त करने से स्वजन व परिचितों में खुशी की लहर है। सचिन के पिता नरेश यादव और स्वजन को बधाइयां देने को शाम से घर पर परिचितों का तांता लगा है। पिता नरेश का कहना है कि बेटे ने जो मुकाम हासिल किया है वह कोच और सचिन की मेहनत है।

    कोच संदीप यादव ने बेटे को भाला फेंक की राह दिखाई जिसमें वह निरंतर आगे बढ़ रहा है। कहा कि आज चौथा नंबर है। भविष्य में देश के लिए मेडल भी लाएगा। वहीं, संदीप यादव का कहना है कि सचिन में खेल के लिए अलग ही लगन है।

    इस लगन, मेहनत व उसकी लंबाई को देखते हुए ही भाला फेंक में हाथ आजमाने के लिए प्रेरित किया। सपा नेता राजेंद्र यादव, सुभाष यादव, नरेंद्र यादव, रामू यादव, आशीष यादव, योगेश धामा, नवीन, प्रवीण, पवन, जगवीर यादव, जितेंद्र यादव आदि शामिल रहे। समाजसेवी राजेश यादव व सोनू यादव का कहना है कि प्रतियोगिता से लौटने पर सचिन का जोरदार स्वागत किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- पक्षियों की सुरक्षा को हर मौसम में जरूरी है Bird Home, इसे बनाते समय यह रखें ध्यान, DM बागपत ने की है पहल

    ये है सचिन की उपलब्धि

    2023 में भुवनेश्वर 76.01 मी. भाला फेंककर पांचवां स्थान, नेशनल गेम्स गोवा में चौथा स्थान, 26वीं सीनियर फेडरेशन कप रांची में तीसरा व 2024 में इंदौर स्टेट पंचकूला में दूसरा स्थान, ओपन नेशनल चैंपियनशिप बेंगलुरु में पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया।

    बेंगलुरु इंडिया ग्रांप्री में पहला, आल इंडिया पुलिस गेम्स में 84.29 मी. भाला फेंककर पहला स्थान प्राप्त कर पंजाब के खिलाड़ी का रिकार्ड तोड़ा था। इंडिया नेशनल गेम 2025 देहरादून में पहला स्थान तो सीनियर फेडरेशन कप कोच्ची में 83.86 मी. भाला फेंककर पहला स्थान प्राप्त किया था।