90 मीटर हुआ पार, अब Neeraj Chopra ने तय किया नया टारगेट, वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले दिखेगी झलक!
नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर वो कर दिखाया है जो अभी तक कोई भी भारतीय नहीं कर पाया था। नीरज ने दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर का मार्क छू लिया है। इस काम की उम्मीद नीरज से काफी दिनों से थी। अब नीरज ने ये काम कर दिखाया है तो उन्होंने अपना अगला टारगेट तय कर लिया है।

दोहा, पीटीआई: दोहा डाइमंड लीग में नीरज चोपड़ा के लिए प्रदर्शन 'खट्टा-मीठा' रहा क्योंकि, वह आखिरकार 90 मीटर या इससे अधिक का थ्रो करने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए। लेकिन उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। ग्रोइन की चोट लगभग ठीक होने के साथ इस स्टार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी को इस सत्र में 90 मीटर से अधिक के और थ्रो करने की उम्मीद है।
अपने कंधों से बोझ उतरने के बाद नीरज ने कहा कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना अभी बाकी है और प्रशंसक इस साल उनसे 90 मीटर की और थ्रो की उम्मीद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Doha Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जेवलिन करियर में पहली बार फेंका 90 मीटर भाला
अभी भी कर रहे हैं काम
नीरज ने कहा कि मैं 90 मीटर के प्रयास से बहुत खुश हूं लेकिन यह असल में थोड़ा खट्टा-मीठा अनुभव है। लेकिन कोई बात नहीं मैं और मेरे कोच अब भी मेरे थ्रो के कुछ पहलुओं पर काम कर रहे हैं। हमने इस साल फरवरी में ही साथ काम करना शुरू किया था। मैं अब भी चीजें सीख रहा हूं।
उन्होंने कहा कि वह आमतौर पर डाइमंड लीग में नहीं जाते , लेकिन वह मेरे साथ आए क्योंकि उन्होंने मुझे कहा कि आज 90 मीटर के आंकड़े को हासिल करने का दिन है। नीरज ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से मुझे हमेशा ग्रोइन में कुछ महसूस होता था। इस वजह से मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाया। इस साल मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं। हम कुछ पहलुओं पर भी काम करेंगे और इसलिए मेरा मानना है कि मैं इस साल विश्व चैंपियनशिप से पहले की प्रतियोगिताओं में 90 मीटर से अधिक भाला फेंक सकता हूं।
नीरज ने बताया अगला टारगेट
अब जब 90 मीटर का आंकड़ा पार हो गया है तो अपने अगले लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर नीरज ने कहा कि मेरा अगला लक्ष्य 90 मीटर ही है। मुझे लगता है कि मैं और आगे फेंकने के लिए तैयार हूं। यह एक लंबे सत्र की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि जॉन जेलेजनी मेरे कोच हैं और हमने दक्षिण अफ्रीका में बहुत मेहनत की है। हम अब भी कुछ पहलुओं पर काम कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।