Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Doha Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जेवलिन करियर में पहली बार फेंका 90 मीटर भाला

    Updated: Fri, 16 May 2025 11:03 PM (IST)

    नीरज चोपड़ा ने 2025 दोहा डायमंड लीग में मेंस की भाला फेंक स्पर्धा में 90 मीटर की बाधा को पार कर लिया है। अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर के शानदार थ्रो ने नीरज को बढ़त दिला दी। नीरज ने अपने जेवलिन करियर में पहली बार 90मीटर का जादूई आंकड़ा पार किया है।

    Hero Image
    नीरज चोपड़ा ने पार की 90 मीटर की बाधा। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जेवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में मेंस जेवलिन थ्रो स्पर्धा में 90 मीटर थ्रो करके इतिहास रच दिया। नीरज चोपड़ा अपने जेवलिन करियर में पहली बार 90 मीटर तक का भाला फेंका। नीरज ने यह उपलब्धि टूर्नामेंट में अपने तीसरे थ्रो में 90.23 मीटर भाला फेंककर हासिल की। यह नीरज का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के भाला फेंक स्टार और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग में 2025 के अपने पहले इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं। भारत के एथलेटिक्स पोस्टर बॉय नीरज चोपड़ा किशोर जेना के साथ दोहा डायमंड लीग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं, गुलवीर सिंह (मेंस की 5000 मीटर) और पारुल चौधरी (महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज) भी इस स्पर्धा में भारत की तरफ से हिस्सा ली हैं।

    पहले थ्रो से बनाई बढ़त

    मैच की बात करें तो नीरज ने अपने पहले प्रयास में ही 88.44 मीटर की दूरी तय करते हुए प्रतियोगिता की शुरूआत की। साथ ही विरोधियों को चैलेंज देते हुए बता दिया था कि वह किस लय में हैं। हालांकि, दूसरे प्रयास में चोपड़ा फाउल कर बैठे। इसके बावजूद भी वह बढ़त बनाए हुए थे। 

    हालांकि, आखिरी राउंड में जूलियन वेबर ने नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया। जूलियन ने 91.06 मीटर भाला फेंककर अपना सीजन बेस्ट परफार्मेंश किया। नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, पीटर्स तीसरे पोजिशन पर रहे। 

    इन स्थानों पर रहे खिलाड़ी

    • जूलियन वेबर- 91.06 मीटर
    • नीरज चोपड़ा- 90.23 मीटर
    • एंडरसन पीटर्स- 85.64 मीटर

    अरशद नदीम ने नहीं लिया हिस्सा

    इस टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा के अलावा जैकब वडलेज, एंडरसन पीटर्स और जूलियन वेबर ने भी हिस्सा लिया है। वही, पेरिस ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम ने टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है। 

    यह भी पढे़ं- 'अरशद नदीम कभी करीबी...', भारत-पाकिस्‍तान विवाद के बाद Neeraj Chopra का बड़ा खुलासा