Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अरशद नदीम कभी करीबी...', भारत-पाकिस्‍तान विवाद के बाद Neeraj Chopra का बड़ा खुलासा

    Updated: Thu, 15 May 2025 04:56 PM (IST)

    भारत के स्‍टार भाला फेंक प्‍लेयर नीरज चोपड़ा ने बताया कि हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष ने पाकिस्तानी थ्रोअर अरशद नदीम के साथ उनके ऑफ-फील्ड समीकरण को प्रभावित किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों देशों के बीच तनाव का उनके व्यक्तिगत संबंधों पर कोई असर पड़ा है नीरज चोपड़ा ने एक संतुलित जवाब दिया।

    Hero Image
    नीरज चोपड़ा ने जीते हैं 2 ओलंपिक मेडल। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के स्‍टार भाला फेंक प्‍लेयर और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने बताया कि हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष ने पाकिस्तानी थ्रोअर अरशद नदीम के साथ उनके ऑफ-फील्ड समीकरण को प्रभावित किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों देशों के बीच तनाव का उनके व्यक्तिगत संबंधों पर कोई असर पड़ा है, नीरज ने एक संतुलित जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोहा में डायमंड लीग इवेंट से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए नीरज ने कहा, "सबसे पहले मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारे बीच कभी भी बहुत मजबूत संबंध नहीं रहे। अगर कोई मुझसे सम्मानपूर्वक बात करता है, तो मैं हमेशा उससे उसी तरह बात करना पसंद करता हूं। लेकिन इसके बाद चीजें वैसी नहीं रहेंगी।"

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्टों को गोली मार दी गई थी। इसके कुछ दिनों बाद ही भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। इसके तहत पाकिस्तान और पीओके के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच तनाव वाले हालत पैदा हो गए थे।

    ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा लेंगे दोहा डायमंड लीग में हिस्सा, 16 मई से होगी शुरुआत

    हाल ही में नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि दी गई। खेल में उनके योगदान और राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए यह सम्मान उन्हें दिया गया। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद पेरिस ओलंपिक में उन्होंने रजत पदक पर कब्‍ज जमाया था। बता दें कि नीरज साल 2016 में भारतीय सेना में बतौर नायब सूबेदार शामिल हुए। 2018 में उन्‍हें सूबेदार के पद पर पदोन्नत किया गया था।

    नीरज चोपड़ा 16 मई को डायमंड लीग प्रतियोगिता के दोहा चरण में हिस्सा लेंगे। उनके साथ भारत के 3 अन्‍य खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में शामिल होंगे। 2023 (88.67 मीटर) में खिताब जीतने और 2024 (88.36 मीटर) में दूसरे स्थान पर रहे नीरज मेंस भाला फेंक स्पर्धा में किशोर जेना के साथ हिस्सा लेंगे। जेना ने 2024 में भी डायमंड लीग में हिस्सा लिया था और 76.31 मीटर के थ्रो के साथ नौवें स्थान पर रहे थे।

    ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा का सेना में हुआ प्रमोशन, अब भाला के साथ संभालेंगे लेफ्टिनेंट कर्नल की भी जिम्मेदारी