Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manu Bhaker Net Worth: लाखों की कमाई से सीधा बनीं करोड़पति, खेल रत्न से सम्मानित मनु भाकर की नेटवर्थ उड़ा देगी होश

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 02:55 PM (IST)

    देश की आजादी के बाद एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली हरियाणा की मनु भाकर पहली भारतीय एथलीट हैं। साल 2024 के पेरिस ओलंपिक में उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के सिंगल्स और टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता था। वह ओलंपिक मेडल जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला शूटर हैं। वहीं ओलंपिक मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय एथलीट।

    Hero Image
    Manu Bhaker Birthday: 23 साल की हुईं स्टार महिला शूटर मनु भाकर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। म्हारी छोरियां, छोरों से कम है के... हरियाणा, भारत का एक ऐसा राज्य जहां से कई चैंपियंस निकले, फिर बात चाहें मुक्केबाजी की हो, कुश्ती की या फिर शूटिंग की।

    दुनियाभर में यहां के खिलाड़ियों ने अपना डंका बजाया। इसमें भारत की लाडली मनु भाकर का नाम भी लिया जाता है, जिन्होंने अपने शुरुआती सफर में टेनिस, मुक्केबाजी और स्केटिंग में हाथ आजमाया। मार्शल आर्ट में भी उन्होंने दांव खेला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manu Bhaker Birthday: 23 साल की हुईं स्टार महिला शूटर मनु भाकर

    इन सभी खेलों में दांव खेलने के बाद 14 साल की उम्र में मनु भाकर को पता चला कि उनमें क्या गॉड गिफ्टी कला है। आज मनु ने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना ली हैं।

    वह देश की आजादी के बाद एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं। साल 2024 के पेरिस ओलंपिक में उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के सिंगल्स और टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता था। वह ओलंपिक मेडल जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला शूटर हैं। वहीं, ओलंपिक मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय एथलीट। साल 2024 में पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया।

    उन्हें इसके बाद देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से भी नवाजा गया। आज मनु भाकर 23 साल की हो चुकी हैं और उन्हें फैंस सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Khel Ratna Award: Oops Moment का शिकार हुईं मनु भाकर, खेल रत्न अवॉर्ड लेने के दौरान घटी घटना; वीडियो वायरल

    मनु भाकर की पर्सनल जानकारी (Manu Bhaker Personal Information)

    • पूरा नाम- मनु भाकर
    • जन्मदिन- 18 फरवरी 2002
    • उम्र- 23 साल
    • कहां जन्म हुआ- हरियाणा, झज्जर
    • हाईट- 5फीट 6 इंच
    • पढ़ाई- पंजाब यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री कर रही (मौजूदा समय)
    • माता-पिता- सुमेधा भाकर /राम किशन

    मनु भाकर की नेटवर्थ? (Manu Bhaker's Net Worth & Earnings)

    मनु भाकर की नेटवर्थ पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले 60 लाख रुपये के आस-पास थी, लेकिन मनु को ओलंपिक में 2 मेडल जीतने के बाद मिली इनामी राशि के साथ कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट मिले और उनकी आय में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। अब मनु भाकर की कुल नेटवर्थ 12 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है।

    ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने के बाद मनु के पास कई विज्ञापन के ऑफर आए, जिसमें मुख्य रूप से कोल्ड ड्रिंक ब्रांड थम्स अप एक है। माना जाता है कि थम्स अप के साथ मनु की करीब 1.5 करोड़ में डील हुई।

    अपनी ओलंपिक प्रसिद्धि के बाद, उन्हें कॉस्मोपॉलिटन और ग्राज़िया जैसी पत्रिकाओं के कवर पेज पर दिखाया गया और लैक्मे फैशन वीक रैंप पर वॉक किया गया।

    बता दें कि मनु भाकर ने जब शूटिंग में अपने करियर की शुरुआत की तो उनके पिता ने उन्हें 1.5 लाख रुपए लिए थे, लेकिन जल्द ही उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और फिर उनकी खूब कमाई होने लगी। इसके अलावा उन्हें ट्रेनिंग और इवेंट के लिए हर साल (ACTC) से भी 1,50,67,390 रुपए की वित्तीय सहायता भी मिलती रही।

    यह भी पढ़ें: मनु भाकर और डी गुकेश सहित 4 लोगों को मिला खेल रत्न अवॉर्ड, स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स में रहा पैरा एथलीट्स का जलवा, देखें Video

    मनु भाकर आलीशान घर में रहती हैं

    पेरिस ओलंपिक 2024 की पदक विजेता मनु भाकर मौजूदा समय में हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित 3 बीएचके अपार्टमेंट में रहती हैं, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये हैं। मनु का अपार्टमेंट 2300 वर्ग फीट का है और इसमें उनके गोल्डन रिट्रीवर डॉग के लिए अलग से जगह है।

    बता दें कि मनु भाकर के पास लग्जरी कार टाटा कर्व ईवी है, जो उन्हें टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक एसयूवी उपहार स्वरूप दी। इस कार की कीमत 17-18 लाख रुपये है।