Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिधू ने कड़े मुकाबले में यू जिन को हराया, अश्मिता ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

    पांचवीं वरीय सिंधू अगले दौर में शीर्ष वरीय हेन युई से भिड़ेंगी। चीन की इस खिलाड़ी ने पिछले महीने निंग्बो में एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंधू को हराया था। पिछला खिताब 2022 में सिंगापुर ओपन में जीतने वाली सिंधू का विश्व की छठे नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ रिकार्ड अच्छा है। भारतीय खिलाड़ी ने हेन युई के विरुद्ध छह में से पांच मुकाबले जीते हैं।

    By Agency Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 23 May 2024 11:39 PM (IST)
    Hero Image
    पीवी सिंधू को मिली जीत। फाइल फोटो

    कुआलालंपुर, प्रेट्र। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने गुरुवार को यहां कड़े मुकाबले में कोरिया की सिम यू जिन को हराया, लेकिन दिन का आकर्षण अश्मिता चालिहा रहीं, जिन्होंने दूसरे दौर में तीसरी वरीय बेइवेन झेंग को हराकर उलटफेर करते हुए मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व विश्व चैंपियन और विश्व की 15वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने कोरिया की विश्व की 34वें नंबर की खिलाड़ी यू जिन को महिला सिंगल्स के दूसरे दौर के मैच में 59 मिनट में 21-13, 12-21, 21-14 से हराया। यू जिन के खिलाफ सिंधू की यह तीसरी जीत है। पिछले वर्ष अक्टूबर में लगी घुटने की चोट से उबरने के बाद वापसी करते हुए हैदराबाद की 28 वर्ष की सिंधू शीर्ष फार्म हासिल करने में नाकाम रही हैं।

    सिंधू ने लिया बदला

    पांचवीं वरीय सिंधू अगले दौर में शीर्ष वरीय हेन युई से भिड़ेंगी। चीन की इस खिलाड़ी ने पिछले महीने निंग्बो में एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंधू को हराया था। पिछला खिताब 2022 में सिंगापुर ओपन में जीतने वाली सिंधू का विश्व की छठे नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ रिकार्ड अच्छा है। भारतीय खिलाड़ी ने हेन युई के विरुद्ध छह में से पांच मुकाबले जीते हैं।

    यह भी पढे़ं- RCB के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, CSK को छोड़ा पीछे; ऐसा करने वाली बनी IPL की पहली टीम

    अश्मिता ने का करिश्मा

    विश्व की 53वें नंबर की खिलाड़ी अश्मिता ने इसके बाद विश्व की 10वें नंबर की खिलाड़ी झेंग को तीन गेम में 21-19, 16-21, 21-12 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। अश्मिता ने दूसरी बार किसी सुपर 500 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले वह 2022 में इंडिया ओपन के भी अंतिम आठ में पहुंची थी। गुवाहाटी की यह खिलाड़ी अगले दौर में चीन की छठी वरीय और दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी झेंग यी मेन से भिड़ेगी।

    यह भी पढे़ं- IND vs PAK: BCCI के गले की हड्डी बना महामुकाबला, बदलना पड़ा था वेन्यू; भारत-पाकिस्तान मैच के वो विवाद जिन्होंने मचा दिया तहलका