Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, CSK को छोड़ा पीछे; ऐसा करने वाली बनी IPL की पहली टीम

    आरसीबी एलिमिनेटर मैच में सबसे ज्यादा बार हारने वाली टीम बन गई। आरसीबी से पहले यह रिकॉर्ड सीएसके के नाम दर्ज था। सीएसके ने आईपीएल में कुल 26 प्लेऑफ मैच खेले थे जिसमें से इस टीम को 9 मैच में हार मिली थी। आरसीबी ने अब तक आईपीएल में कुल 16 प्लेऑफ मैच खेले हैं और इस टीम को 10 मैच में हार मिली।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 23 May 2024 11:01 PM (IST)
    Hero Image
    आरसीबी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ अहमदाबाद में हुआ था। इस मैच में राजस्थान की टीम को 4 विकेट से जीत मिली थी। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए। राजस्थान ने छह विकेट खोकर मैच जीत लिया था। इस मैच में आरसीबी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, आरसीबी एलिमिनेटर मैच में सबसे ज्यादा बार हारने वाली टीम बन गई। आरसीबी से पहले यह रिकॉर्ड सीएसके के नाम दर्ज था। सीएसके ने आईपीएल में कुल 26 प्लेऑफ मैच खेले थे, जिसमें से इस टीम को 9 मैच में हार मिली थी। आरसीबी ने अब तक आईपीएल में कुल 16 प्लेऑफ मैच खेले हैं और इस टीम को 10 मैच में हार मिली। आईपीएल प्लेऑफ में अब सबसे ज्यादा हार आरसीबी के नाम पर दर्ज हो चुकी है।

    आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम

    • 10 – आरसीबी (16 मैच)
    • 9 – सीएसके (26 मैच)
    • 9 – डीसी (11 मैच)
    • 7 – एमआई (20 मैच)
    • 7 – एसआरएच (12 मैच)

    मैच की बात करें तो राजस्थान को जीत के लिए 173 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है। क्वालीफायर-2 में राजस्थान का सामना हैदराबाद से होगा। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाएगा।

    नहीं खत्म हुआ 17 साल का इतंजार

    आईपीएल में आरसीबी एक बार फिर से चैंपियन नहीं बन पाई और पिछले 17 वर्षों से चला आ रहा इस टीम का सूखा इस बार भी खत्म नहीं हुआ। आरसीबी ने इस सीजन में चौथे नंबर पर रहते हुए अपने अभियान का समापन किया।

    यह भी पढ़ें- RCB vs RR: हार के बाद इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर भड़के Faf du Plessis, टीम को बताया तारीफ के काबिल