Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koneru Humpy ने रचा इतिहास, फिडे महिलाओं के वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली भारतीय महिला

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 10:52 AM (IST)

    भारत की ग्रैंडमास्‍टर कोनेरू हंपी ने इतिहास रच दिया है। कोनेरू हंपी फिडे महिला शतरंज वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्‍की करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी। हंपी ने सोंग यूजिन के साथ ड्रॉ बाजी खेलकर अंतिम-4 में जगह पक्‍की की। अब उनका सामना चीन की ली टिंगजी से होगा। भारत से एक और महिला खिलाड़ी सेमीफाइनल में जगह पक्‍की कर सकती है।

    Hero Image
    कोनेरू हंपी ने सेमीफाइनल में प्रवेश करके इतिहास रचा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कोनेरू हंपी ने इतिहास रच दिया। हंपी जॉर्जिया के बाटूमी में चल रहे फिडे महिला शतरंज वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी।

    भारतीय ग्रैंडमास्‍टर ने क्‍वार्टर फाइनल में चीन की आई एम सांग यूजिन के खिलाफ ड्रॉ मुकाबला खेलकर अंतिम-4 में अपनी जगह पक्‍की की। अपनी रणनीतिक सोच और खेल पर नियंत्रण दर्शाते हुए हंपी ने ड्रॉ बाजी खेली। उल्‍लेखनीय है कि यूजिन ने ड्रॉ की मांग की, जिसने हंपी के ऐतिहासिक प्रगति दिखाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रॉ करने की थी जरुरत

    हंपी सोंग यूजिन के खिलाफ क्‍वार्टर फाइनल का दूसरा गेम खेल रही थी, जिसमें भारतीय ग्रैंड मास्‍टर का ध्‍यान ड्रॉ पर था। उन्‍होंने दो गेम की सीरीज का पहला मुकाबला बढ़त के साथ अपने पक्ष में किया था। वहीं, एक और क्‍वार्टर फाइनल में हरीका द्रोणावली और उभरती हुई स्‍टार दिव्‍या देशमुख के बीच रोमांचक भिड़ंत हो रही है।

    यह भी पढ़ें- भारतीय ग्रैंडमास्टर हंपी ने युक्सिन को हराया, दिव्या देशमुख और डी हरिका का मुकाबला ड्रॉ

    दिव्‍या ने चुना स्‍लेव डिफेंस

    दिव्‍या ने सफेद मोहरों से आधुनिक तरीका अपनाया, लेकिन अनुभवी हरिका ने उन्‍हें जीतने का कोई मौका नहीं दिया। यह मुकाबला 60 बाजी तक गया। जल्‍द ही मुकाबले के विजेता का पल जाएगा।

    हालांकि, आर वैशाली शानदार अभियान के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुईं। उन्‍हें चीन की तीसरी वरीय टान झोंगी से शिकस्‍त सहनी पड़ी। चीन की शीर्ष वरीय ली टिंगजी ने दमदार खेल दिखाते हुए स्‍थानीय पसंदीदा नाना जागनिद्जे को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

    एक और भारतीय अंतिम-4 में पहुंचेगी

    टिंगजी का सेमीफाइनल में मुकाबला भारत की कोनेरू हंपी से होगा। वहीं, टान झोंगी को हरीका और दिव्‍या के बीच क्‍वार्टर फाइनल के विजेता का इंतजार है। यह टूर्नामेंट टॉप-3 फिनिशर्स को फिडे कैंडीडेट्स में सीधी एंट्री देगा।

    भारत की तरफ से हरीया या दिव्‍या में से कोई एक सेमीफाइनल में जगह बनाएगा। भारत का वर्ल्‍ड चैंपियनशिप साइकिल के अगले चरण में प्रतिनिधित्‍व करना तय है।

    क्‍वार्टर फाइनल के नतीजे

    • भारत की कोनेरू हंपी ने चीन की सोंग यूजिन को 1.5-0.5 के अंतर से हराया।
    • चीन की ली टिंगजी ने जॉर्जिया की नाना जागनिद्जे को 2-0 से मात दी।
    • भारत की आर वैशाली को चीन की टान झोंगी के हाथों 0-5-1.5 के अंतर से शिकस्‍त मिली।
    • भारत और दिव्‍या देशमुख और डी हरिका के बीच 1-1 से मुकाबला ड्रॉ हुआ और ये टाईब्रेकर में गया।

    यह भी पढ़ें- जींस पहनना मैग्नस कार्लसन को पड़ा भारी, 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन को टूर्नामेंट से किया गया बाहर