Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kane ने WWE में वापसी पर आखिरकार तोड़ी चुप्‍पी, 2021 रॉयल रंबल में लड़ी थी आखिरी फाइट

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 06:04 PM (IST)

    केन ने डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई में वापसी पर आखिरकार चुप्‍पी तोड़ी है। केन ने आखिरी बार 2021 रॉयल रंबल में हिस्‍सा लिया था। इसके बाद से उनकी रिंग में वापसी को लेकर कई तरह की बातें उठीं। डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई के फैंस भी यह जानने को बेकरार हैं कि केन रिंग में वापसी करने का मन बना पाए हैं या नहीं। वैसे केन को उनकी छवि के मुताबिक अच्‍छी विदाई नहीं मिल सकी है।

    Hero Image
    केन ने वापसी की उम्‍मीदों को नकारा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। केन ने डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई में वापसी को लेकर आखिरकार चुप्‍पी तोड़ी है। ग्‍लेन केन जैकब्‍स, (जो बिग रेड मशीन के नाम से मशहूर हैं) ने आखिरी बार 2021 रॉयल रंबल में हिस्‍सा लिया था। इसके बाद से कई बार रिंग में उनकी वापसी को लेकर बातें हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई के फैंस भी जानना चाहते हैं कि केन रिंग में वापसी करेंगे या नहीं क्‍योंकि उन्‍होंने एक विरासत कायम की है। उन्‍होंने अपना प्रभाव बनाया है। फैंस रिंग में केन की एक झलक देखने को बेताब हैं। मगर कंपनी का ध्‍यान लंबे समय तक प्रदर्शन करने वाले रेसलर्स पर हैं तो संकेत नहीं मिल सके कि केन की वापसी होगी या नहीं।

    केन ने वापसी पर क्‍या कहा

    केन से एक इंटरव्‍यू में यह सवाल सीधे पूछा गया। केन ने एसईएसकूप्‍स से बातचीत में कहा, 'मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। भाई, हम बस एथलेटिसिस्‍म और मूवमेंट व लोगों की गति के बारे में आजकल बात करते हैं। मैं इन सब चीजों में काफी पीछे रह गया हूं।'

    यह भी पढ़ें- WWE में एक युग का अंत, Goldberg ने 28 साल के रेसलिंग करियर को कहा अलविदा; आखिरी मैच में पूरा पासा पलट गया

    कंपनी में सालों से केन ने वो सभी चीजें हासिल की, जिसका प्रस्‍ताव मिला। उन्‍होंने डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई, वर्ल्‍ड हैवीवेट और ईसीडब्‍ल्‍यू वर्ल्‍ड चैंपियन से इस्‍तीफा दिया। केन जैसा चैंपियन खिलाड़ी अच्‍छी विदाई का हकदार है, लेकिन मौजूदा समय में उनकी वापसी की उम्‍मीदें न के बराबर लगती हैं।

    विंस मैकमैन से पहली मुलाकात

    नॉक्‍स काउंटी मेयर केन ने एक और इंटरव्‍यू में विंस मैकमैन से अपनी पहली मुलाकात को याद किया। विंस मैकमैन डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई के सह-संस्‍थापक हैं।

    केन ने कहा, 'हां मैं विंस मैकमैन से अपनी पहली मुलाकात कभी नहीं भूल सकता। वो ही सिर्फ इसाक यांकेम कैरेक्‍टर ला सकते थे। उन्‍होंने पूछा कि कभी मुझे डेंटिस्‍ट के पास जाने में डर लगा हो। मैंने कहा- नहीं। उन्‍होंने कहा- मेरे पास रेसलिंग डेंटिस्‍ट का कैरेक्‍टर है- इसाक यांकेम।'

    केन ने आगे कहा, 'फिर विंस ने हंसते हुए अपनी पूरी बात बताई। मुझे अपमानित महसूस हुआ क्‍योंकि मैं विंस मैकमैन के पास बैठा था, जो रेसलिंग इंडस्‍ट्री के सबसे शक्तिशाली व्‍यक्ति हैं। मैं सिर्फ यही कह सकता था कि आप न्‍यूयॉर्क से नॉक्‍सविले टेनेसे इसलिए आए कि मुझे कह सके कि मैं रेसलिंग डेंटिस्‍ट बनूं?'

    यह भी पढ़ें- Goldberg Net Worth: रेसलिंग की दुनिया को अलविदा कहने वाले गोल्ड बर्ग हैं अरबों के मालिक, खजाने में लग्जरी गाड़ियां

    comedy show banner
    comedy show banner