Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Wrestling Championship: भारतीय पहलवानों का निराशाजनक प्रदर्शन, अमन अयोग्य घोषित, दीपक, विकास व अमित बाहर

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:21 PM (IST)

    विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत का वजन पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा स्पर्धा से पहले अधिक पाया गया। भारतीय पहलवानों को अन्य भार वर्गों में भी निराशा हाथ लगी जिसमें विकास सिंह (74 किग्रा) और अमित (79 किग्रा) अपने शुरुआती दौर में हारकर बाहर हो गए। सुजीत कलकल (65 किग्रा) और विक्की (97 किग्रा) सोमवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

    Hero Image
    अमन सहरावत अधिक वजन के कारण अयोग्‍य घोषित किए गए

    प्रेट्र, जगरेब। विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के अभियान को रविवार को बड़ा झटका लगा, जब पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को अधिक वजन पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया और दीपक पूनिया के साथ दो अन्य पहलवान भी बाहर हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    57 किग्रा पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे अमन का वजन आधिकारिक वजन के दौरान 1.7 किग्रा अधिक पाया गया और उन्हें मैट पर जाने से पहले ही हटना पड़ा। इससे उनकी चुनौती बिना किसी मुकाबले के खत्म हो गई।

    वहीं, गैर ओलंपिक 92 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे 2019 विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता दीपक ने ऑस्ट्रिया के बेंजामिन गेरिल पर 6-1 से शानदार जीत से शुरुआत की, लेकिन अगले मुकाबले में अजरबेजान के उस्मान नूरमगोमेदोव से 3-4 से हार गए।

    भारतीय पहलवानों को अन्य भार वर्गों में भी निराशा हाथ लगी, जिसमें विकास सिंह (74 किग्रा) और अमित (79 किग्रा) अपने शुरुआती दौर में हारकर बाहर हो गए। हालांकि, मुकुल दहिया (86 किग्रा) रेपेशाज दौर जीतकर कांस्य पदक की दौड़ में बने हुए हैं। अब उनका सामना ईरान के कामरान घासमपुर से होगा।

    सुजीत कलकल (65 किग्रा) और विक्की (97 किग्रा) सोमवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। महिला पहलवान नीशू (55 किग्रा) और सारिका (59 किग्रा) भी सोमवार को मैट पर उतरेंगी।

    यह भी पढ़ें- 'कुश्ती को जो नुकसान होना था हो चुका...', विनेश फोगाट के गृह जिले में आखिर ऐसा क्यों बोले बृजभूषण शरण सिंह?

    यह भी पढ़ें- भारत-पाक मैच पर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, बोले- 'यह भावनाओं से नहीं खेला जाता'