भारत-पाक मैच पर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, बोले- 'यह भावनाओं से नहीं खेला जाता'
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के विरोध को गलत बताया और कहा कि खेल भावनाओं से ऊपर है। हल्द्वानी में तलवारबाजी स्पर्धा में उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि उत्तराखंड में नेशनल गेम्स के आयोजन से खेल इंफ्रास्ट्रक्चर बनेगा। उन्होंने 2036 में भारत में ओलिंपिक आयोजन की तैयारियों की भी बात कही।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। पूर्व सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर लोगों की ओर से किए जा रहे विरोध को लेकर कहा कि खेल की अलग दुनिया है। यह किसी भावनाओं या जाति के आधार पर नहीं खेला जाता है।
विरोध कर रहे लोगाें को इस बात को गंभीरता से समझनी चाहिए। उनसे प्रश्न पूछा गया कि क्या भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में आकर यह मैच करा रहा है तो उनका जवाब था, ट्रंप-सरंप क्या है ये...ट्रंप पागल है।
शनिवार को 20वीं कैडेट राष्ट्रीय तलवारबाजी स्पर्धा के समापन में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने निजी हेलीकाप्टर से हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया।
पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स के आयोजन की परिकल्पना 15 साल पहले से चल रही थी। उत्तराखंड में नेशनल गेम्स के आयोजन की देन भारतीय ओलिंपिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव मेहता की है। अब उत्तराखंड खेलों में बहुत आगे जाएगा। नेशनल गेम्स की बदौलत उत्तराखंड में खिलाड़ियों के लिए खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर बन गए हैं।
वर्ष 2036 में देश में ओलिंपिक के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। देश में 23 अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम मौजूद हैं। इनमें ओलिंपिक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा की पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल गतिविधियों काफी हो रही हैं।
पूर्व में तैनात कुछ गंदगियों के साफ होने के बाद अब खेलों का माहौल अच्छा बन रहा है। इस दौरान नैनीताल विधायक सरीता आर्या, उत्तरांचल ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, महासचिव डा. डीके सिंह, उत्तराखंड फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर, उप निदेशक खेल रशिका सिद्दीकी मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: मंत्री के पुत्र से मारपीट पर भाजपा का हंगामा, पुलिस पर धक्का-मुक्की का आरोप
झांसी की रानी व महाराणा प्रताप खेलते थे तलवारबाजी अब ओलिंपिक में लाना है पदक
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बृजभूषण सिंह ने कहा कि तलवारबाजी खेल हमारे पूर्वजों का है। इसे झांसी की रानी लक्ष्मीबाई व महाराणा प्रताप खेला करते थे। अब आप जैसे खिलाड़ियों को ओलिंपिक में इस खेल में पदक लाना है।
उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि अपने ईश्वर को मानकर खेल में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि मैं उतना बड़ा आदमी नहीं हूं। मुझे कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनाने के पीछे भी राजीव मेहता की देन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।