Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुश्ती को जो नुकसान होना था हो चुका...', विनेश फोगाट के गृह जिले में आखिर ऐसा क्यों बोले बृजभूषण शरण सिंह?

    चरखी दादरी में एक समारोह में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (BrijBhushan Sharan Singh) ने कहा कि हरियाणा से ही ओलिंपिक में गोल्ड मेडल आएगा। उन्होंने कहा कि कुश्ती को जो नुकसान होना था हो चुका लेकिन सरकार खेल व खिलाड़ियों के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों के लिए 80 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Mon, 07 Jul 2025 03:21 PM (IST)
    Hero Image
    Haryana News: विनेश फोगाट के गृह जिले में पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह (File Photo)

    संवाद सूत्र, चरखी दादरी। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (BrijBhushan Sharan Singh) रविवार को कुश्ती खिलाड़ी व जुलाना से विधायक विनेश फोगाट के गृह जिले चरखी दादरी में एक समारोह में पहुंचे। कस्बा बौंद कलां में इस समारोह का आयोजन राजपूत सभा की ओर से वियतनाम में अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता पहलवान रचना परमार के सम्मान में रखा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हरियाणा से ही इस बार भी ओलिंपिक में गोल्ड मेडल आएगा। इस दौरान ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त भी मौजूद रहे। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कुश्ती को जो नुकसान होना था हो चुका, इसके बावजूद सरकार खेल व खिलाड़ियों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों के लिए 80 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।

    साथ ही उन्होंने कहा कि उनका स्वभाव माफ करने का है और वे अपने स्वभाव को कभी नहीं छोड़ेंगे। दरअसल बृजभूषण शरण सिंह के दादरी आगमन पर कुछ खापों व संगठनों द्वारा विरोध की चेतावनी के चलते पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे।

    समारोह में लोकसभा सदस्य धर्मबीर सिंह और दादरी के विधायक सुनील सांगवान भी शामिल हुए। लेकिन दोनों बृजभूषण शरण सिंह के पहुंचने से पहले ही आगे कार्यक्रम होने का हवाला देकर चले गए थे।