Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asian Shooting Championship: निशानेबाजी में भारत 99 पदक के साथ बना चैंपियन, चीन को भी पछाड़ा

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 03:03 PM (IST)

    50 स्वर्ण पदकों सहित 99 पदकों के साथ भारत ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में प्रथम स्थान के साथ अपना सबसे सफल अभियान दर्ज किया। भारत के अंकुर मित्तल ने चैंपियनशिप के अंतिम दिन शनिवार को विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। चार राउंड में 107 हिट लगाकर कजाकिस्तान के आर्टयोम चिकुलायेव (98) और कुवैत के अहमद अलफस्सी (96) से काफी आगे रहे।

    Hero Image
    Asian Shooting Championship: निशानेबाजी में भारत 99 पदक के साथ बना चैंपियन

    श्यामकेंत, एजेंसी। 50 स्वर्ण पदकों सहित 99 पदकों के साथ भारत ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में प्रथम स्थान के साथ अपना सबसे सफल अभियान दर्ज किया। भारत के अंकुर मित्तल ने चैंपियनशिप के अंतिम दिन शनिवार को विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकुर चार राउंड में 107 हिट लगाकर कजाकिस्तान के आर्टयोम चिकुलायेव (98) और कुवैत के अहमद अलफस्सी (96) से काफी आगे रहे। दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आयोजित 15वीं एशियाई चैंपियनशिप की तुलना में भारत ने यहां 35 पदक अधिक जीते। चैंपियनशिप में मेजबान देश कजाखस्तान दूसरे स्थान पर रहा, जबकि 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप की पदक तालिका में चीन तीसरे स्थान पर रहा।

    यह भी पढ़ें-  यह भी पढ़ें- Asian Shooting Championship: Manu Bhaker पदक से चूकीं, पायल खत्री ने गोल्ड पर साधा निशाना; भारतीय तिकड़ी ने जीता सिल्वर मेडल

    यह भी पढ़ें-  यह भी पढ़ें- Asian Shooting Championship: सिफत कौर सामरा का धाकड़ प्रदर्शन, भारत को दिलाए दो गोल्‍ड मेडल