Asian Shooting Championship: Manu Bhaker पदक से चूकीं, पायल खत्री ने गोल्ड पर साधा निशाना; भारतीय तिकड़ी ने जीता सिल्वर मेडल
एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में मनु भाकर महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं जबकि जूनियर वर्ग में भारत का दबदबा रहा। पायल खत्री ने स् ...और पढ़ें

शिमकंद, डिजिटल डेस्क। Asian Shooting Championship: दो ओलंपिक पदक विजेता भारतीय निशानेबाज मनु भाकर एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में सोमवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही, जबकि जूनियर वर्ग में भारतीयों का दबदबा रहा।
भारत की ही ईशा सिंह आठ महिलाओं के फाइनल में छठे स्थान पर रही। मनु ने 25 स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रही वियतनाम की तू विन्ह त्रिन्ह से चार अंक पीछे रही। महिला जूनियर 25 मीटर पिस्टल फाइनल में भारत की पायल खत्री को 36 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक मिला, जबकि नाम्या कपूर (30) ने रजत और तेजस्विनी (27) ने कांस्य पदक जीता।
इन तीनों ने 1700 अंक के साथ टीम वर्ग में भी रजत पदक अपने नाम किया। कोरिया को स्वर्ण और कजाखस्तान को कांस्य पदक मिला।
नाम्या और तेजस्विनी क्वालीफिकेशन में पहले दो स्थान पर रही जबकि पायल छठे स्थान पर रही थी। इससे पहले सीनियर वर्ग में चीन की यूयू झांग ने स्वर्ण और जियारूइशुआन शियाओ ने रजत पदक जीता।
मनु, ईशा और सिमरनप्रीत कौर बरार की भारतीय तिकड़ी ने 1749 के कुल स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। वे चीन और दक्षिण कोरिया से पीछे रहे। ईशा क्वालीफिकेशन में शीर्ष रही थी जबकि मनु चौथे स्थान पर रही थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।