India Open Badminton: सिंधू को मिली आसान जीत तो सात्विक-चिराग की दमदार वापसी, भारत को मिली खुशी ही खुशी
राष्ट्रीय राजधानी में खेले जा रहे इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने शानदार खेल जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उनके अलावा पुरुष सिंगल्स में किरण जॉर्ज और पुरुष डबल्स में सात्विक साईराजरैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी शानदार जीतों के साथ अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
खेल संवाददाता, जागरण, नई दिल्ली: इंडिया ओपन बैडमिंटन के तीसरे दिन गुरुवार को स्टार शटलर पीवी सिंधू, सात्विकसाईंराज रेंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी और किरण जार्ज ने भारतीय आशाओं को जीवित रखा। सिंधू, किरण और सात्विक-चिराग ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
महिला सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने 46 मिनट चले मुकाबले में जापान की शुइजू मनामी को 21- 15, 21-13 से मात देकर अंतिम आठ में जगह बनाई, जहां उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मर्सिका तुनजुंग से होगा।
यह भी पढ़ें- विशाखापट्टनम में PV Sindhu बैडमिंटन केंद्र की रखी गई नींव, अब युवा खिलाड़ियों को मिलेगा उड़ान का नया पंख
सिंधू का शानदार खेल
सिंधू ने शानदार स्मैश शॉट्स की बदौलत जापानी प्रतिद्वंद्वी पर 11-6 की बढ़त ले ली। शुइजू ने सिंधू को नेट पर फंसाया और स्कोर 11-13 कर दिया, लेकिन सिंधू ने वापसी की और 21-15 से गेम अपने नाम किया। दूसरा गेम जीतने के लिए सिंधू को ज्यादा मुश्किल नहीं हुई और उन्होंने 21-13 से गेम और मैच अपने नाम किया।
अन्य मुकाबले में भारत की अनुपमा उपाध्याय को जापान को तोकोमा मियाजाकी ने 21- 6, 21- 9 से मात दी। दो साल पहले खिताब जीतने वाले सात्विक-चिराग ने केन्या मित्सुहासी और हीरोकी ओकमूरा के विरुद्ध पहला गेम गंवाने के बावजूद जबरदस्त वापसी करते हुए 22-20, 21-14, 21- 16 से पराजित कर अंतिम आठ में जगह बनाई।
🔥 Marquee Clash Alert! 🏸
— BAI Media (@BAI_Media) January 16, 2025
It’s a battle of determination and skill as PV Sindhu takes on Gregoria Mariska Tunjung at the Yonex Sunrise India Open 2025! 🌟#YonexSunriseIndiaOpen #MarqueeClash #PVSindhu #Badminton pic.twitter.com/8enwatnOdB
किरण जॉर्ज ने दिखाया दम
वहीं, पुरुष सिंगल्स में बुधवार को मिली निराशा को दूर करते हुए किरण जॉर्ज ने फ्रांस के एलेक्स लिनियर को सीधे गेम में 22-20, 21- 13 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जॉर्ज क्वार्टर फाइनल में चीन के वेंग होंग यांग से भिड़ेंगे। वहीं, मिक्सड डबल्स में तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला की जोड़ी का सफर दूसरे दौर में ही थम गया।
भारतीय जोड़ी को हिकोरी मिदोरिकवा और नात्सू साइतो की जापानी जोड़ी से 21-17, 21-18 से हार मिली। एक और भारतीय जोड़ी अशित सूर्य और अमृता प्रमुथेश को भी हार मिली। उन्हें चीनी ताइपे के ही लिंग फेंग और यांग पो सुन ने 21-8, 21-11 से हराया।
महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल में युकी फुकुशिमा और मायू मातसुमोटो की जापानी जोड़ी ने सीधे गेम में 21-9, 23-21 से हराया।
यह भी पढ़ें- अर्थराइटिस की वजह से रिटायरमेंट का मन बना रहीं Saina Nehwal, समझें इस बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।