Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Korea Open: चोट के कारण मैच के बीच से हटे प्रणय, भारत का अभियान पहले ही दिन हुआ समाप्‍त

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 09:59 PM (IST)

    भारतीय बैडमिंटन खिलाड़‍ियों का कोरिया ओपन में अभियान बेहद निराशाजनक रहा। कोरिया मास्‍टर्स में भारत का अभियान समाप्‍त हुआ। एचएस प्रणय दाहिनी पसली में चोट के कारण बीच मैच से हट गए। वहीं आयुष शेट्टी और किरण जॉर्ज अपने मुकाबले नहीं जीत सके। महिला सिंगल्स में अनुपमा उपाध्याय विश्व में आठवें नंबर की इंडोनेशियाई खिलाड़ी पुत्री वर्दानी से हार गईं।

    Hero Image
    एचएस प्रणय चोट के कारण कोरिया ओपन में अपने मैच से बीच में हटे

    प्रेट्र, सुवोन। एचएस प्रणय का कोरिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अभियान निराशाजनक रूप से समाप्त हुआ, जब वह चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए जबकि आयुष शेट्टी और किरण जॉर्ज की हार के साथ इस प्रतियोगिता में बुधवार को मुख्य ड्रॉ के पहले दिन ही भारतीय अभियान समाप्त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रणय इंडोनेशिया के चिको आरा द्वी वार्डोयो के विरुद्ध पहले गेम में 5-8 से पीछे चल रहे थे तब क्रास-कोर्ट स्मैश खेलते समय उनकी दाहिनी पसली में चोट लग गई।

    मेडिकल टाइमआउट लेने के बाद उन्होंने खेल फिर से शुरू किया लेकिन असहज दिखे और 8-16 के स्कोर पर मुकाबले से हटने के लिए मजबूर हो गए।

    यूएस ओपन सुपर 300 के रूप में मौजूदा सत्र में बीडब्ल्यूएफ खिताब जीतने वाले एकमात्र भारतीय आयुष शेट्टी को चीनी ताइपे के सु ली यांग के विरुद्ध 47 मिनट तक चले मुकाबले में 18-21, 18-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

    किरण जॉर्ज ने पूर्व विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू को कड़ी टक्कर दी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी को 14-21, 22-20, 14-21 से हार झेलनी पड़ी।

    महिला सिंगल्स में अनुपमा उपाध्याय चौथी वरीयता प्राप्त और विश्व में आठवें नंबर की इंडोनेशियाई खिलाड़ी पुत्री वर्दानी से 16-21, 15-21 से हार गईं। मिक्स्ड डबल्स में मोहित जगलान और लक्षिता जगलान को जापान के युइची शिमोगामी और सयाका होबारा के विरुद्ध 7-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- Korea Open: मेघना रेड्डी ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए मुख्‍य ड्रॉ में जगह बनाई, अन्‍य भारतीय खिलाड़‍ियों ने किया निराश

    यह भी पढ़ें- Badminton: लगातार दूसरा फाइनल हारी सात्विक और चिराग की जोडी, कड़े मुकाबले में कोरियाई जोड़ी ने दी शिकस्त