Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hong Kong Open 2025: एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन प्री क्वार्टर फाइनल में, सिंधू टूर्नामेंट से हुईं बाहर

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 06:31 PM (IST)

    पीवी सिंधू बुधवार को हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन ने जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। पिछले महीने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली सिंधू राउंड ऑफ 32 मुकाबले में डेनमार्क की निचली रैंकिंग वाली खिलाड़ी गैरवरीय लाइन क्रिस्टोफरसन से एक घंटे से भी कम समय में 21-15 16-21 19-21 से हार गईं।

    Hero Image
    प्रणय ने अगले दौर में प्रवेश किया। इमेज- एक्‍स

     पीटीआई, हांगकांग: भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू बुधवार को हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं, जबकि एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। पिछले महीने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली सिंधू राउंड ऑफ 32 मुकाबले में डेनमार्क की निचली रैंकिंग वाली खिलाड़ी गैरवरीय लाइन क्रिस्टोफरसन से एक घंटे से भी कम समय में 21-15, 16-21, 19-21 से हार गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, विश्व में 34वें स्थान पर काबिज प्रणय ने चीन के लू गुआंग जू को 44 मिनट में 21-17, 21-14 से हराया, जबकि सेन ने भी 22-20, 16-21, 21-15 से जीत हासिल कर पुरुष सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

    किरण जार्ज ने भी सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 34 मिनट में 21-16, 21-11 से हराकर पुरुष सिंगल्स के अंतिम-16 में प्रवेश किया। यह सिंधू की 25 वर्षीय क्रिस्टोफरसन के विरुद्ध छह मैचों में पहली हार है। उन्हें यह हार ऐसे समय में मिली है जब वह फार्म में वापसी का संकेत दे रही थी। यह स्टार भारतीय खिलाड़ी इस साल के शुरू में स्विस ओपन और जापान ओपन में शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई थी।

    रुतपर्णा पांडा और श्वेतपर्णा पांडा की महिला डबल्स जोड़ी को राउंड ऑफ 32 के मैच में हांगकांग की ओई की वेनेसा पांग और सुम याउ वोंग से मात्र 28 मिनट में 17-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा। चेन चेंग कुआन और ह्सू यिन-हुई की चीनी ताइपे की जोड़ी ने ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो को 31 मिनट में 16-21, 11-21 से हराया।

    यह भी पढ़ें- Taipei Open 2023: शानदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे प्रणय, पी.कश्यप के हाथ लगी निराशा

    यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: क्वार्टर फाइनल पहुंचे लक्ष्‍य सेन, हमवतन प्रणय को बुरी तरह रौंदा