Taipei Open 2023: शानदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे प्रणय, पी.कश्यप के हाथ लगी निराशा
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने पुरुष सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को हराकर मैच अपने नाम किया। ये मुकाबला एकतरफा रहा जहां प्रणय ने टॉमी सुगियार्तो को पहले गेम में 21-9 से हराया जबकि दूसरे गेम में टॉमी को 21-17 से हराकर आसानी से जीत अपने नाम की। इस जीत के साथ Taipei Open 2023 के क्वार्टर फाइनल में प्रणय ने एंट्री कर ली।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने पुरुष सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को हराकर मैच अपने नाम किया। ये मुकाबला एकतरफा रहा, जहां प्रणय ने टॉमी सुगियार्तो को पहले गेम में 21-9 से हराया, जबकि दूसरे गेम में टॉमी को 21-17 से हराकर आसानी से जीत अपने नाम की।
इस जीत के साथ ही Taipei Open 2023 के क्वार्टर फाइनल में प्रणय ने एंट्री कर ली। वहीं, पी. कश्यप को प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पुरुष सिंग्लस के प्री-क्वार्टर फाइनल में कश्यप को ताइवान के सू ली यांग से 21-16 और 21-17 से हार मिली।
Taipei Open 2023: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे प्रणय तो पी. कश्यप का सफर हुआ खत्म
बता दें कि इंडोनेशिया के टॉमी सुर्गियार्तो के खिलाफ प्रणय तीसरी सीड कभी नहीं हारे। दोनों खिलाड़ियों की ये तीसरी बार आमने-सामने भिड़त थी। इसमें हर बार प्रणय को जीत मिली। साल 2018 में दोनों पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने उतरे थे और उस मुकाबले में भी प्रणय ने जीत हासिल की थी। इसके बाद 2019 में प्रणय को टॉमी के खिलाफ दूसरी जीत मिली थी।
कश्यप ने पहले गेम में सु ली यांग को कड़ी टक्कर दी, लेकिन चीनी ताइपे के शटलर ने लगातार सात अंक लेकर 14-8 की बढ़त ले ली। कश्यप उबर नहीं पाए और पहला गेम 21-13 से हार गए। दूसरा गेम भी करीबी रहा, लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ा, कश्यप यांग की ऊर्जा की बराबरी नहीं कर पाए। वह दूसरा गेम 21-18 से और मैच 42 मिनट में हार गए।
वहीं, मिक्सड डबल कैटेगरी में भारत की रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की युगल जोड़ी को दूसरे दौर में चीनी ताइपे के चिउ सियांग चीह और लिन जियाओ मिन ने हराया। 42 मिनट तक चले मुकाबले में कपूर और रेड्डी 21-13, 21-18 से हार गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।