Asia Cup 2025: भारत के सामने गत चैंपियन द. कोरिया की चुनौती, क्या टीम इंडिया जारी रख पाएगी विजयी क्रम
भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप-2025 के पूल चरण में शानदार खेल दिखाते हुए लगातार तीन जीत अपने नाम की। अब ये टूर्नामेंट अगले दौर में पहुंच चुका है और सुपर-4 में भारत का सामना साउथ कोरिया से होना है। इस मैच में भारत के सामने मुश्किल चुनौती होगी और उससे पार पाना आसान नहीं होगा।

राजगीर, पीटीआई: पूल चरण में अपराजित रहने के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय हॉकी टीम का एशिया कप सुपर-4 चरण के मुकाबले में बुधवार को पांच बार की चैंपियन और गत विजेता दक्षिण कोरिया से सामना होगा। यहां भारत को अपने खेल में सुधार कर जीत की जरूरत होगी। भारतीय टीम ने पूल ए में चीन को 4-3, जापान को 3-2 और कजाखस्तान को 15-0 से हराया है।
इन जीतों के बावजूद भारत का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है। चीन और जापान के विरुद्ध भारतीय टीम ने औसत प्रदर्शन किया। हालांकि टूर्नामेंट में दूसरी बार खेल रही कजाखस्तान टीम को बड़े अंतर से हराया। इधर दक्षिण कोरिया टीम भी इस टूर्नामेंट में अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में नजर नहीं आ रही है। वह पूल बी में मलेशिया से 4-1 से हार चुकी है। इस कारण वह पूल चरण में मलेशिया के बाद दूसरे स्थान पर रही है।
शाम से होंगे मुकाबले
तेज गर्मी और भारी उमस के बीच टीमें संघर्ष करती नजर आई हैं। ऐसे में सुपर-4 के मैच शाम को होंगे। जिससे टीमों के प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है। सुपर-4 चरण के दूसरे मैच में मलेशिया का सामना चीन से होगा।
फॉरवर्ड पंक्ति में कमजोर दिख रहे दिलप्रीत
भारतीय टीम ने सोमवार को हर क्षेत्र में बेहतर खेल दिखाया चाहे गोलकीपिंग हो, डिफेंस , मिडफील्ड या आक्रमण। भारत की फॉरवर्ड पंक्ति में एकमात्र कमजोर कड़ी दिलप्रीत सिंह रहे, जिन्होंने गोल तो किया लेकिन एक आसान मौका भी गंवाया। अभी तक टूर्नामेंट में वह जूझते ही नजर आए हैं और अब उन्हें प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
हालांकि फॉरवर्ड पंक्ति का कुल मिलाकर प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, जिसमें अभिषेक ने चार गोल दागे और सुखजीत सिंह ने भी हैट्रिक लगाई। भारत के कोच क्रेग फुल्टोन ने भी कहा है कि सुपर-4 चरण के लिए स्ट्राइकर्स का लय में रहना जरूरी है। उनका कहना है कि असल टूर्नामेंट अब शुरू हुआ है जिसमें पिछले नतीजे मायने नहीं रखते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।