Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIDE World Cup 2025: फाइनल में आमने-सामने होंगे सिंडारोव और वेई यी

    Updated: Sun, 23 Nov 2025 08:08 PM (IST)

    उज़्बेकिस्तान के जीएम जावोखिर सिंडारोव और चीन के जीएम वेई यी रविवार को यहां जारी फ़िडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगे। इन दोनों ने अपने-अपने सेमीफाइनल टाईब्रेक से जीते और अपना कैंडिडेट्स स्पॉट भी पक्का कर लिया।

    Hero Image

    जावोखिर सिंडारोव और वेई यी ने अपने-अपने सेमीफाइनल जीते

    पीटीआई, पणजी: उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टरजावोखिरसिंडारोव और चीन के ग्रैंडमास्टरवेईयी ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर शतरंत विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ उन्होंने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में अपने स्थान भी पक्के कर लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों सेमीफाइनल के क्लासिकल मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए थे। सिंडारोव ने पहले रैपिड गेम में ब्लैक मोहरों से नोडिर्बेकयाकूबोएव को मात देकर बढ़त बना ली।

    47 चालों के बाद सरेंडर

    19 वर्षीय सिंडारोव ने 47 चालों के बाद याकूबोएव को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया, क्योंकि वह अपने 'सी' फाइल के प्यादे को क्वीन में प्रोमोट करने के बेहद करीब थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे गेम में सफेद मोहरों से आसानी से ड्रॉ करते हुए फाइनल में प्रवेश किया, जबकि याकूबोएव ने 54 चालों तक जीत तलाशने की कोशिश की।

    दूसरे सेमीफाइनल में वेईयी ने रैपिडप्रारूप में अपनी शानदार पकड़ एक बार फिर दिखाई। उन्होंने पहले गेम में ब्लैक मोहरों से ड्रॉ खेला और फिर सफेद मोहरों से 57 चालों में ग्रैंडमास्टरआंद्रेईएसिपेंको को मात दी। वेई चाल 55 के बाद मुश्किल में थे, क्योंकि एसिपेंको के पास रूक-नाइटएंडगेम में उनसे दो प्यादे ज्यादा थे। लेकिन रूसी ग्रैंडमास्टर ने कुछ मौकों पर अपने रूक की रक्षा करने से चूक की, जिससे वेई को जीत का मौका मिला।

    करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि

    अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए वेईयी ने कहा कि यह मेरे शतरंज करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं इससे बेहद खुश हूं। मुझे नहीं पता था आज क्या परिणाम आएगा, लेकिन मैं अपनी पूरी क्षमता लगाने के लिए तैयार था।

    यह भी पढ़ें- फिडे ने दोहा रैपिड के लिए ड्रेस कोड में दी ढील, कार्लसन के जींस पहनने के विवाद के एक साल बाद बदले नियम

    यह भी पढ़ें- FIDE World Cup 2025: हरिकृष्णा ने जोस मार्टिनेज से खेला ड्रॉ, अर्जुन का मुकाबला भी बराबरी पर खत्म