FIDE Women's World Cup: कोनेरू हंपी ने चीनी खिलाड़ी को टाई ब्रेक में दी मात, दिव्या से होगा खिताबी मुकाबला
भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी ने चीन की तिंगजी लेई को टाइब्रेक में मात देकर फिडे महिला शतरंज वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया। कोनेरू हंपी खिताबी मुकाबले में हमवतन दिव्या देशमुख से भिड़ेंगी। यह पहला मौका है जब टूर्नामेंट का फाइनल दो भारतीय खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा। हंपी और दिव्या दोनों ने अगले साल कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया।

प्रेट्र, बाटुमी (जार्जिया)। भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी ने गुरुवार को चीन की तिंगजी लेई को टाईब्रेक में हराकर फिडे महिला शतरंज विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना अब हमवतन दिव्या देशमुख से होगा। यह पहली बार है, जब टूर्नामेंट का फाइनल दो भारतीय खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा।
हंपी और दिव्या दोनों ने इस जीत के साथ अगले साल होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। हंपी और दिव्या की जीत दिखाती है कि पुरुषों के बाद अब महिला शतरंज में भी भारत का दबदबा दिखाई देने लगा है।
हंपी और लेई के बीच नॉर्मल टाइम कंट्रोल में दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे, जिसके बाद टाईब्रेक खेला गया। पहले 15 मिनट के दो टाईब्रेक गेम्स भी 1-1 से बराबर रहे। इसके बाद 10-10 मिनट के टाईब्रेक सेट में लेई ने बढ़त बनाई, जब हंपी मध्य खेल में चूक गईं और एक प्यादा गंवा बैठीं।
यह भी पढ़ें- FIDE Women's World Cup: दिव्या देशमुख ने रचा इतिहास, पूर्व विश्व चैंपियन को हराकर फाइनल में किया प्रवेश
एंडगेम में विरोधी रंग के बिशप्स होने के बावजूद लेई का दबदबा रहा और हंपी को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बाद 'विन आन डिमांड' गेम में हंपी ने जबरदस्त वापसी की और क्वींस पान ओपनिंग में शुरुआत से ही दबदबा बनाते हुए बेहतरीन तकनीक से जीत दर्ज की।
तीसरे टाईब्रेक सेट में हंपी ने सफेद मोहरों से खेलते हुए लेई को हर क्षेत्र में पछाड़ा। इस जीत के बाद उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत थी, लेकिन हंपी ने वापसी गेम में इटालियन ओपनिंग के जरिए एक और शानदार जीत दर्ज की।
ANOTHER GREAT DAY ENDS FOR INDIAN CHESS! pic.twitter.com/bcx2gTZqQv
— The Khel India (@TheKhelIndia) July 24, 2025
यह फाइनल हंपी के लिए खास होगा क्योंकि अब तक उनके करियर में विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप का खिताब ही अधूरा रह गया है। बाकी सभी बड़े खिताब वह पहले ही अपने नाम कर चुकी हैं। अब सभी की निगाहें शनिवार को शुरू हो रहे फाइनल पर होंगी, जिसमें अनुभव और युवा जोश की टक्कर देखने को मिलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।