Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    FIDE Women's World Cup: कोनेरू हंपी ने चीनी खिलाड़ी को टाई ब्रेक में दी मात, दिव्‍या से होगा खिताबी मुकाबला

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 10:09 AM (IST)

    भारतीय ग्रैंडमास्‍टर कोनेरू हंपी ने चीन की तिंगजी लेई को टाइब्रेक में मात देकर फिडे महिला शतरंज वर्ल्‍ड कप के फाइनल में प्रवेश किया। कोनेरू हंपी खिताबी मुकाबले में हमवतन दिव्‍या देशमुख से भिड़ेंगी। यह पहला मौका है जब टूर्नामेंट का फाइनल दो भारतीय खिलाड़‍ियों के बीच खेला जाएगा। हंपी और दिव्‍या दोनों ने अगले साल कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्‍वालीफाई किया।

    Hero Image
    कोनेरू हंपी और‍ दिव्‍या देशमुख के बीच खेला जाएगा फाइनल

    प्रेट्र, बाटुमी (जार्जिया)। भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी ने गुरुवार को चीन की तिंगजी लेई को टाईब्रेक में हराकर फिडे महिला शतरंज विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना अब हमवतन दिव्या देशमुख से होगा। यह पहली बार है, जब टूर्नामेंट का फाइनल दो भारतीय खिलाड़‍ियों के बीच खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हंपी और दिव्या दोनों ने इस जीत के साथ अगले साल होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। हंपी और दिव्या की जीत दिखाती है कि पुरुषों के बाद अब महिला शतरंज में भी भारत का दबदबा दिखाई देने लगा है।

    हंपी और लेई के बीच नॉर्मल टाइम कंट्रोल में दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे, जिसके बाद टाईब्रेक खेला गया। पहले 15 मिनट के दो टाईब्रेक गेम्स भी 1-1 से बराबर रहे। इसके बाद 10-10 मिनट के टाईब्रेक सेट में लेई ने बढ़त बनाई, जब हंपी मध्य खेल में चूक गईं और एक प्यादा गंवा बैठीं।

    यह भी पढ़ें- FIDE Women's World Cup: दिव्‍या देशमुख ने रचा इतिहास, पूर्व विश्व चैंपियन को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

    एंडगेम में विरोधी रंग के बिशप्स होने के बावजूद लेई का दबदबा रहा और हंपी को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बाद 'विन आन डिमांड' गेम में हंपी ने जबरदस्त वापसी की और क्वींस पान ओपनिंग में शुरुआत से ही दबदबा बनाते हुए बेहतरीन तकनीक से जीत दर्ज की।

    तीसरे टाईब्रेक सेट में हंपी ने सफेद मोहरों से खेलते हुए लेई को हर क्षेत्र में पछाड़ा। इस जीत के बाद उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत थी, लेकिन हंपी ने वापसी गेम में इटालियन ओपनिंग के जरिए एक और शानदार जीत दर्ज की।

    यह फाइनल हंपी के लिए खास होगा क्योंकि अब तक उनके करियर में विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप का खिताब ही अधूरा रह गया है। बाकी सभी बड़े खिताब वह पहले ही अपने नाम कर चुकी हैं। अब सभी की निगाहें शनिवार को शुरू हो रहे फाइनल पर होंगी, जिसमें अनुभव और युवा जोश की टक्कर देखने को मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- Koneru Humpy ने रचा इतिहास, फिडे महिलाओं के वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली भारतीय महिला