Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Indian Open 2025: स्पेन के चकारा बने हीरो इंडियन ओपन के चैंपियन

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 05:00 PM (IST)

    स्पेनिश गोल्फर यूजिनियो चकारा (Eugenio Chacarra) ने अपने पिछले अनुभव से सीख लेते हुए इस बार हीरो इंडियन ओपन के चैंपियन बनने में सफल रहे। फरवरी में हुए इंटरनेशनल मास्टर्स सीरीज में दूसरे दिन के बाद बढ़त बनाने के बावजूद उन्हें अंतिम दौर के बाद पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा था। हालांकि इस बार उन्होंने अपनी पिछली गलतियों से सीख ली और जीत हासिल की।

    Hero Image
    Eugenio Chacarra ने जीता हीरो इंडियन ओपन का खिताब

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। स्पेनिश गोल्फर यूजिनियो चकारा (Eugenio Chacarra) ने अपने पिछले अनुभव से सीख लेते हुए इस बार हीरो इंडियन ओपन के चैंपियन बनने में सफल रहे। फरवरी में हुए इंटरनेशनल मास्टर्स सीरीज में दूसरे दिन के बाद बढ़त बनाने के बावजूद उन्हें अंतिम दौर के बाद पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस बार उन्होंने अपनी पिछली गलतियों से सीख ली और सभी दिन शीर्ष पर रहते हुए अंडर पार चार 284 का कार्ड खेलकर खिताब अपने नाम किया।

    Eugenio Chacarra ने जीता हीरो इंडियन ओपन का खिताब

    2022 में अमेच्योर से पेशेवर बने चकारा का यह पहला हीरो इंडियन ओपन खिताब है। वहीं, टूर्नामेंट के गत चैंपियन जापान के कीता नाकाजिमा ने अंडर पार दो कुल 286 का कार्ड खेला और दूसरे स्थान पर रहे। नीदरलैंड्स के जूस्ट लुइटन अंडर पार एक 287 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

    भारतीयों के लिए इस बार यह टूर्नामेंट बहुत विशेष नहीं रहा। शीर्ष 20 में पिछली बार की तरह इस बार भी तीन भारतीय जगह बना पाए। इनमें वीर अहलावत, गगनजीत भुल्लर और ओमप्रकाश चौहान शामिल हैं। हालांकि, पिछली बार भारतीयों में वीर अहलावत दूसरे स्थान पर रहे थे, परंतु इस बार शीर्ष 15 में भी कोई भारतीय शामिल नहीं हो सका।

    यह भी पढ़ें: Donald Trump की पूर्व बहू से इश्‍क लड़ा रहे हैं Tiger Woods, सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की रोमांटिक फोटोज

    डीपी व‌र्ल्ड टूर का पहला खिताब जीतने के बाद 25 वर्षीय स्पेनिश गोल्फर चकारा ने कहा,

    'मेरे लिए यह सप्ताह शानदार रहा। यह एक कठिन कोर्स है और मुझे यहां खेलने में बहुत मजा आता है। पिछली बार इंटरनेशनल मा‌र्स्टस सीरीज में भी मुझे यहां अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन तब मैं यहां जीत के साथ अभियान समाप्त नहीं कर सका था। मैं बहुत खुश हूं कि इस बार मैं सफल रहा। मुझे भारत बहुत पसंद आया है।'