Donald Trump की पूर्व बहू से इश्क लड़ा रहे हैं Tiger Woods, सोशल मीडिया पर पोस्ट की रोमांटिक फोटोज
टाइगर वुड्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व बहू वेनेसा ट्रंप के साथ रिलेशनशिप की पुष्टि की है। टाइगर वुड्स ने वेनेसा के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर कुछ फोटोज शेयर करके रिश्ते की पुष्टि की। वेनेसा ने 2005 में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से शादी की थी और 2018 में इनका तलाक हो गया था। वुड्स ने पहले एलिन नोरडेगरेन से शादी की थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महान गोल्फर टाइगर वुड्स ने वेनेसा ट्रंप के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की है। वेनेसा अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व बहू हैं। वुड्स ने वेनेसा के साथ कुछ फोटोज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए हैं।
इन फोटोज के साथ वुड्स ने कैप्शन लिखा, 'प्यार हवाओं में हैं और आपके मेरे पास रहने से जिंदगी बेहतर है। हम एक साथ जीवन की यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस समय हम अपने दिल के करीबी लोगों से निजता की उम्मीद करते हैं।'
Love is in the air and life is better with you by my side! We look forward to our journey through life together. At this time we would appreciate privacy for all those close to our hearts. pic.twitter.com/ETONf1pUmI
— Tiger Woods (@TigerWoods) March 23, 2025
13 साल का रिश्ता टूटा
पता हो कि 12 नवंबर 2005 को वेनेसा ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से फ्लोरिडा में मार-ए-लागो क्लब में शादी की थी। मार्च 2018 में वेनेसा ने न्यूयॉर्क में निर्विरोध तलाक के लिए अर्जी दी, जिसे जुलाई में बच्चे की हिरासत के मुद्दे को हल करने के बाद 2018 के अंत तक सुलझा लिया गया।
यह भी पढ़ें: गोल्फ के दिग्गज खिलाड़ी Tiger Woods पर गर्लफ्रेंड ने लगाया यौन शोषण का आरोप, वाइफ को धोखा देकर बनाया था GF
वेनेसा और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के पांच बच्चे हैं, जिसमें सबसे बड़ी काई ट्रंप हैं। काई ट्रंप का जन्म मई 2007 में हुआ था। 17 साल की कई उसी स्कूल में जाती थी, जिसमें वुड्स के बच्चे चार्ली और सैम भी पड़ते थे। काई 2026 में मियामी की यूनिवर्सिटी में गोल्फ स्पर्धा में भाग लेंगी।
वुड्स के रहे कई अफेयर
वहीं टाइगर वुड्स पहले कई रिलेशनशिप में रह चुके हैं। उन्होंने स्वीडिश मॉडल एलिन नोरडेगरेन से शादी की थी, लेकिन 2010 में इनका तलाक हो गया था। कुछ ही समय बाद वुड्स एक बहुचर्चित बेवफाई घोटाले में फंस गए, जिसने खेल जगत को हिलाकर रख दिया। इसके बाद 15 बार के प्रमुख चैंपियन वुड्स अन्य कई हाई-प्रोफाइल रिश्तों में रहें, जिसमें अमेरिकी स्कींग लिंडसे वोन और एरिका हरमन के नाम प्रमुख हैं।
एरिका के साथ वुड्स का रिश्ता मुकदमे में समाप्त हुआ, जिसे बाद में वापस लिया गया। इसमें आरोप लगाया गया था कि वुड्स ने हरमन को घर से गलत तरीके से बेदखल कर दिया था, जिसमें वो कभी साथ रहते थे। इससे पहले मार्च में वुड्स ने बताया था कि उनकी बाईं एड़ी की हड्डी टूट गई थी और उसकी मरम्मत के लिए सफल सर्जरी की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।