टाइगर वुड्स का हो गया था एक्सीडेंट, 2 महीने बाद बैसाखी पर आए नजर
महान गोल्फर टाइगर वुड्स ने लंबे समय के बाद अपनी कोई तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर शेयर की है। एक्सीडेंट के दो महीने के बाद उन्होंने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वे बैसाखियों के सहारे खड़े नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स से जुड़ी एक दर्दनाक खबर करीब दो महीने पहले सामने आई थी। उनके साथ एक सड़क हादसा हो गया था, जिसमें वे बाल-बाल बचे थे। इसके बाद अब उन्होंने एक तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर शेयर की है। एक्सीडेंट के दो महीने के बाद इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में टाइगर वुड्स बैसाखी के सहारे खड़े नजर आ रहे हैं। इससे साफ पता लगाया जा सकता है कि उनके पैरों में गंभीर चोट लगी है।
शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में टाइगर वुड्स बैसाखी के सहारे खड़े दिखाई पड़ रहे हैं। उसमें से वो अपने कुत्ते के साथ नजर आ रहे हैं। एक्सीडेंट के बाद से ही उनका सोशल मीडिया अकाउंट बंद था, लेकिन अब उनको फिर से इंस्टाग्राम पर एक्शन में देखा गया है। दरअसल, वुड्स की कार के साथ 23 फरवरी को एक भयंकर सड़क हादसा हुआ था। सड़क हादसे के कई दिनों तक वे अस्पताल में भर्ती थे।
इस एक्सीडेंट में टाइगर वुड्स को सबसे ज्यादा चोट पैरों में लगी थी। कार का जब एक्सीडेंट हुआ था तो समय रहते एयरबैग ओपन हो गए थे और उनकी जान बच गई थी। कार को देखकर आज भी अंदाजा लगाया जा सकता है ये टक्कर कितनी भयंकर रही होगी। टाइगर वुड्स ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "रिहैब के दौरान आपका पार्टनर वफादार जानवर हो तो ये बहुत अच्छा होता है। इंसान का सबसे अच्छा दोस्त।"
गौरतलब है कि टाइगर वुड्स की एसयूवी का एक्सीडेंट 23 फरवरी को उस समय हुआ था जब वे लॉस एंजिल्स से निकल रहे थे। रास्ते में रॉबिंग हिल्स एस्टेट्स और रैंचो पालोस वेरिड्स के पास टाइगर वुड्स की कार का एक्सीडेंट हो गया था। एयरबैग के कारण टाइगर वुड्स की जान बचाई थी और उनको शरीर पर कोई गंभीर चोट नहीं लगी। हालांकि, उनके पैरों में ज्यादा चोट लगी थी। टाइगर वुड्स ने 15 प्रमुख पेशेवर गोल्फ प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं। ये गोल्फ के इतिहास में किसी भी पुरुष खिलाड़ी की दूसरी सर्वोच्च उपलब्धि हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।