Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Norway Chess: एरिगेसी को हारकर दूसरे स्थान पर पहुंचे गुकेश, पुराना हिसाब भी किया बराबर

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 09:24 PM (IST)

    डी गुकेश ने अर्जुन एरिगेसी को मात दी और नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। गुकेश की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत रही। उन्‍होंने पिछले दौर में मैग्‍नस कार्लसन को मात दी थी। 19 साल के गुकेश ने एरिगेसी के खिलाफ अपनी पिछली हार का बदला भी लिया। अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फाबियानो कारुआना 12.5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं जिन्होंने चीन के वेई यी को हराया।

    Hero Image
    डी गुकेश ने अर्जुन एरिगेसी को हराकर हिसाब बराबर किया

    प्रेट्र, स्टावेंगर। विश्व चैंपियन डी गुकेश ने कुछ विपरीत परिस्थितियों से गुजरने के बाद हमवतन अर्जुन एरिगेसी को पहली बार क्लासिकल बाजी में हराया जिससे वह नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के सातवें दौर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

    गुकेश की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। उन्होंने पिछले दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराया था। इस 19 वर्ष के खिलाड़ी ने इस जीत से एरिगेसी से दूसरे दौर में मिली हार का बदला चुकता भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारुआना नंबर-1 पर काबिज

    गुकेश के अब 11.5 अंक हो गए हैं और उन्होंने नार्वे के गत चैंपियन कार्लसन को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फाबियानो कारुआना 12.5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं, जिन्होंने चीन के वेई यी को हराया।

    कार्लसन एक अन्य अमेरिकी ग्रैंडमास्टर और विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा के विरुद्ध आर्मागेडन में जीत के बाद 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। नाकामुरा 8.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

    यह भी पढ़ें: मनु भाकर और डी गुकेश सहित 4 लोगों को मिला खेल रत्न अवॉर्ड, स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स में रहा पैरा एथलीट्स का जलवा, देखें Video

    एरिगेसी को तगड़ा नुकसान

    गुकेश से हार के बाद एरिगेसी 7.5 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए, जबकि वेई यी 6.5 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं। टूर्नामेंट में अभी तीन दौर की बाजियां खेली जाने बाकी हैं।

    महिला वर्ग में, यूक्रेन की अन्ना मुजीचुक ने आर्मागेडन टाईब्रेक में दो बार की विश्व रैपिड चैंपियन कोनेरू हंपी को हराया, जबकि भारत की एक अन्य खिलाड़ी आर वैशाली चीन की लेई टिंगजी से हार गईं।

    कार्लसन की हताशा को महिंद्रा ने बताया गुकेश की प्रशंसा

    नार्वे शतरंज में मैग्नस कार्लसन को हराने पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने डी गुकेश की प्रशंसा की है। कार्लसन ने हार के बाद हताशा में मेज पर मुक्का मारा था।

    इसको लेकर महिंद्रा ने एक्स पर लिखा, अंत में कार्लसन की स्पष्ट हताशा सिर्फ एक गुस्सा नहीं थी बल्कि यह विश्व चैंपियन के लिए 'गोट' (ग्रेटेस्ट आफ आल टाइम) से मिलने वाली सबसे बड़ी प्रशंसा थी।

    यह भी पढ़ें: D Gukesh: सपना हुआ सच तो आंखों से गायब हो गई नींद, फिर ट्रॉफी छूने से किया मना; जानें क्‍या है कारण