ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग ट्रॉफी 18 अप्रैल से होगी शुरू, 6 मेंस और 6 विमेंस टीमें लेंगी हिस्सा
दिल्ली में रविवार को आयोजित एक समारोह में ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआइपीकेएल) की चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण किया गया। लीग के पहले सीजन में 6 पुरुष और 6 महिला टीमें भाग लेंगी। इन टीमों के नाम क्षेत्रीय पहचान के अनुरूप रखे गए हैं। इस लीग में मिस्र केन्या अर्जेंटीना जर्मनी इंग्लैंड नार्वे और पोलैंड सहित विभिन्न देशों की टीमें भाग लेंगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को आयोजित एक समारोह में ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआइपीकेएल) की चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण किया गया। यह लीग 18 अप्रैल से गुरुग्राम में शुरू होगी और इसमें दुनिया भर की खिलाड़ी भाग लेंगी।
इस लीग में मिस्र, केन्या, अर्जेंटीना, जर्मनी, इंग्लैंड, नार्वे और पोलैंड सहित विभिन्न देशों की टीमें भाग लेंगी। ट्रॉफी का अनावरण हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश (आएएएस), पूर्व भारतीय कबड्डी कप्तान दीपक हुड्डा और होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (हिप्सा) की अध्यक्ष कंथि डी. सुरेश ने किया।
विश्व स्तर पर पहचान दिलाने की कोशिश
पूर्व भारतीय कप्तान दीपक हुड्डा ने कहा, यह लीग उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए एक शानदार मंच होगी। भारतीय खिलाड़ी इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे और इसे वैश्विक पहचान दिलाएंगे। इस लीग का एक खास पहलू यह है कि पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग टीमें विजेता बनेंगी, लेकिन चैंपियनशिप ट्रॉफी सिर्फ एक ही टीम को मिलेगी।
कुल 12 टीमें लेंगी हिस्सा
लीग के पहले सीजन में 6 पुरुष और 6 महिला टीमें भाग लेंगी। इन टीमों के नाम क्षेत्रीय पहचान के अनुरूप रखे गए हैं। महिला टीमें में हरियाणवी ईगल्स, भोजपुरी लेपर्डेस, मराठी फाल्कन्स, पंजाबी टाइग्रेस, तेलुगु चीता, तमिल लायनेस और पुरुष टीमें जपुरी लेपर्ड्स, हरियाणवी शार्क्स, मराठी वल्चर्स, पंजाबी टाइगर्स, तमिल लायंस, तेलुगु पैंथर्स होंगी।
जीआइपीकेएल का पहला सीजन पूरी तरह से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारित किया जाएगा, जिससे दुनियाभर के दर्शक इस रोमांचक लीग का आनंद ले सकेंगे।
यह भी पढे़ं- Kabaddi World Cup के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय मेंस टीम, हंगरी को दी पटखनी; वेल्स से होगा अगला सामना
यह भी पढे़ं- George Foreman: अमेरिकी मुक्केबाज और हेवीवेट चैंपियन जॉर्ज फोरमैन का निधन, 19 की उम्र में जीता था ओलंपिक गोल्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।