Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    George Foreman: अमेरिकी मुक्केबाज और हेवीवेट चैंपियन जॉर्ज फोरमैन का निधन, 19 की उम्र में जीता था ओलंपिक गोल्ड

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 10:54 AM (IST)

    अमेरिकी मुक्केबाज जॉर्ज फोरमैन जिन्होंने 19 वर्ष की आयु में हेवीवेट स्वर्ण पदक जीता था का शुक्रवार 21 मार्च को 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया। परिवार ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट से इस खबर की पुष्टि की। फोरमैन ने 1968 में मैक्सिको सिटी में हुए ओलंपिक में अपना नाम बनाया था। इसके अलावा रंबल इन द जंगल में मुहम्मद अली से भिड़े थे।

    Hero Image
    George Foreman का 79 की उम्र में हुआ निधन। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी मुक्केबाज जॉर्ज फोरमैन का शुक्रवार, 21 मार्च को 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिवार ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस खबर की पुष्टि की। फोरमैन ने 1968 में मैक्सिको सिटी में हुए ओलंपिक में अपना नाम बनाया था, जहां उन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में अपने 25वें शौकिया मुकाबले में ही हैवीवेट का गोल्ड मेडल जीता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेशेवर बनने के बाद फोरमैन ने किंग्स्टन, जमैका में मौजूदा चैंपियन जो फ्रेजियर का सामना करने से पहले लगातार 37 मैच जीते। उन्होंने दो राउंड के बाद तकनीकी नॉकआउट से फ्रेजियर को हराया। फोरमैन को 1974 में प्रसिद्ध "रंबल इन द जंगल" के लिए जाना जाता है, जहां उन्होंने अपना पहला खिताब प्रतिष्ठित मुहम्मद अली से खो दिया था।

    मुहम्मद अली से किया था दो-दो हाथ

    फोरमैन ने किंशासा, जैरे (अब कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य) में मुहम्मद अली का सामना करने से पहले दो बार सफलतापूर्वक अपने खिताब का बचाव किया। जो मुक्केबाजी के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित मैचों में से एक बन गया। उनके निधन के बाद, फोरमैन के परिवार ने इंस्टाग्राम पर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा परिवार के प्रति उनके समर्पण और मुक्केबाजी जगत में उनके सम्मान की प्रशंसा की।

    1997 में खेला आखिरी मैच

    बता दें कि 1990 के दशक में रिटायर होने के बाद, फोरमैन विभिन्न प्रकार के उत्पादों के एक भावुक प्रवक्ता बन गए, जिनमें उनका सबसे उल्लेखनीय विज्ञापन घरेलू उपकरण ब्रांड साल्टन इंक का इलेक्ट्रिक ग्रिल था। फोरमैन ने अपना पेशेवर कैरियर में 76 जीत और पांच हार के रिकॉर्ड के साथ समाप्त किया। उन्होंने अपना अंतिम मैच 1997 में खेला था।

    यह भी पढे़ं- राष्ट्रीय चैंपियनशिप में नहीं पहुंची सात राज्यों की मुक्केबाज, इन दिग्गजों ने की शुरुआत; पीटी उषा ने कही यह बात