Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kabaddi World Cup के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय मेंस टीम, हंगरी को दी पटखनी; वेल्स से होगा अगला सामना

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 04:55 PM (IST)

    भारतीय कबड्डी टीम ने कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हंगरी को 69-24 से मात दी। भारत ने अपने पहले मैच में इटली को 64-22 से हराया था। इसके बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ उसका मैच 64-64 से टाई रहा। फिर भारतीय टीम ने हांगकांग चीन को 73-21 से पटखनी दी। सेमीफाइनल में भारत का सामना वेल्स से होगा।

    Hero Image
    भारतीय कबड्डी टीम ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 अपने आखिरी मुकाम तक पहुंच चुका है, जहां भारतीय मेंस कबड्डी टीम ने क्वार्टर फाइनल में हंगरी को 69-24 से मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी। मैच में भारतीय प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और उनके आगे हंगरी की टीम टिक नहीं पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मेंस टीम सेमीफाइनल में 22 मार्च को वेल्स के खिलाफ मुकाबला खेलेगी, जहां उसकी निगाहें फाइनल का टिकट पाने पर होंगी। हंगरी के खिलाफ मैच में भारतीय प्लेयर्स ने अपने अनुभव का पूरा उपयोग किया। पहले क्वार्टर से ही भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया था और भारतीय रेडर्स ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।

    भारत ने किया है दमदार प्रदर्शन

    हंगरी की टीम भारतीय प्लेयर्स को रोक नहीं पाई और उनके रेडर्स मैच में पॉइंट बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। इसके बाद भारत ने शान से सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। बात दें कि कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में अभी तक भारतीय मेंस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।

    सेमीफाइनल तक के अपने सफर में भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं हारा है। भारत ने अपने पहले मैच में इटली को 64-22 से हराया था। इसके बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ उसका मैच 64-64 से टाई रहा। फिर भारतीय टीम ने हांगकांग चीन को 73-21 से पटखनी दी।

    आगे बढ़ रहा भारत का विजय रथ

    भारतीय टीम ने फिर वेल्स की टीम को 102-47 से धूल चटाई। क्वार्टर फाइनल में भी भारत का विजय रथ जारी रहा। मेंस कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और स्क्वॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल भारत और वेल्स के बीच होगा।

    ये दोनों ही सेमीफाइनल मैच 22 मार्च को खेले जाएंगे। इसके बाद फाइनल मैच 23 मार्च को होगा। भारत ने पहला कबड्डी वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। भारत ने क्रमशः इराक और चीनी ताइपे को हराकर मेंस और महिला दोनों वर्ग के खिताब जीते थे। एक बार फिर भारतीय मेंस टीम इतिहास रचने के करीब है।

    यह भी पढे़ं- George Foreman: अमेरिकी मुक्केबाज और हेवीवेट चैंपियन जॉर्ज फोरमैन का निधन, 19 की उम्र में जीता था ओलंपिक गोल्ड