Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओलंपिक-2036 की तैयारी के लिए खत्म हो रही है इतनी मोटी रकम, हर महीने करोड़ों रुपये का खर्च कर रही है सरकार, अमित शाह ने दी जानकारी

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 06:48 PM (IST)

    भारतीय सरकार में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए अपने देश के खिलाड़ियों को तैयार कर रही है और इसके लिए हर महीने करोड़ों रुपये की मदद खिलाड़ियों को मुहैया कराई जा रही है। शाह ने कहा कि उनकी सरकार का मकसद गांव-गांव तक खेलों को ले जाना है।

    Hero Image
    अमित शाह ने 2036 ओलंपिक खेलों की तैयारियों पर दिया बड़ा बयान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत साल 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल करने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसके अलावा उसकी कोशिश इन खेलों में ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने की है और इसके लिए सरकार खिलाड़ियों की जमकर मदद कर रही है। गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि सरकार ओलंपिक-2036 के लिए खिलाड़ियों को तैयार कर रही है और इसके लिए करोड़ों रुपये खत्म कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह ने बताया कि सरकार इन खेलों के लिए कुल 3000 भारतीय खिलाड़ियों पर प्रति महीने 50,000 रुपये खत्म कर रही है। शाह ने साथ ही बताया कि सरकार एक डिटेल प्लान भी बना रही है जिससे उसे अपना लक्ष्य हासिल करने में मदद मिले। शाह ने 21वें विश्व पुलिस और फायर गेम्स-2025 में इस बात की जानकारी दी। इसमे भारत भी हिस्सा ले रहा है।

    यह भी पढ़ें- ओलंपिक 2036 की मेजबानी की दावेदारी की प्रकिया समझी, लुसाने गया था भारतीय दल

    खेलों को गांव तक ले जाने का लक्ष्य

    शाह ने कहा कि भारतीय सरकार का लक्ष्य खेलों को गांव-गांव तक ले जाने का है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस बात का प्रबंध कर रही है कि खेलों को हर गांव तक ले जाया जाए। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी की लीडरशिप में, खेलों को बीते 10 सालों में काफी महत्व मिला है। खेल बजट को पांच गुना बढ़ाया गया है। सरकार 2036 ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रही है और लगभग 3000 खिलाड़ियों पर 50,000 प्रति महीने खत्म कर रही है और एक डिटेल प्लान भी बना रही है।"

    दिया खास मैसेज

    शाह ने कहा कि हर पुलिस ऑफिसर का रुटीन कुछ इस तरह से होना चाहिए की उनके दिन की शुरुआत सुबह परेड के साथ हो और अंत खेल के साथ। शाह ने कहा, "अगर हर पुलिस वाला प्रतिदिन खेलों की आदत बना ले तो इससे सिर्फ दबाव कम नहीं होगा बल्कि काम की क्वालिटी भी सुधरेगी।"

    शाह ने कहा कि ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड का हिस्सा सभी पुलिस बलों का ध्यान कम से कम तीन मेडल जीतने पर होना चाहिए। उन्होंने कहा, "अगर हम इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहे तो आपने इस साल जो रिकॉर्ड बनाया है उसे ही आप 2029 में गुजरात में होने वाले खेलों में तोड़ने में सफल रहेंगे।"

    यह भी पढ़ें- Olympics 2036: ओलंपिक गेम्स की मेजबानी प्रक्रिया पर IOC ने लगाई रोक, 8 महीने पहले भारत ने पेश की थी दावेदारी

    comedy show banner
    comedy show banner