Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Olympics 2036: ओलंपिक गेम्स की मेजबानी प्रक्रिया पर IOC ने लगाई रोक, 8 महीने पहले भारत ने पेश की थी दावेदारी

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 08:24 AM (IST)

    Olympics 2036: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने 2036 ओलंपिक गेम्स के लिए मेजबानी प्रक्रिया पर रोक लगाने की घोषणा की है। इस फैसले से भारत की मेजबानी पर फैसला टल गया है। IOC की प्रेसिडेंट क्रिस्टी कॉवेंट्री ने 26 जून को लुसाने में एग्जीक्यूटिव बोर्ड की पहली बैठक ली। इस दौरान उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया।

    Hero Image

    Olympics 2036 की मेजबानी प्रक्रिया पर लगी रोक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Olympics 2036: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने 2036 ओलंपिक गेम्स के लिए मेजबानी प्रक्रिया पर रोक लगाने की घोषणा की है। इस फैसले से भारत की मेजबानी पर फैसला टल गया है।

    IOC की प्रेसिडेंट क्रिस्टी कॉवेंट्री ने 26 जून को लुसाने में एग्जीक्यूटिव बोर्ड की पहली बैठक ली। इस दौरान उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया।

    Olympics 2036 की मेजबानी प्रक्रिया पर लगी रोक

    दरअसल, IOC की प्रेसिडेंट क्रिस्टी कॉवेंट्री ने कहा किएग्जीक्यूटिव बोर्ड के सभी सदस्यों ने इस प्रक्रिया को रोकने और इसकी समीक्षा करने का फैसला लिया है। हम इस पर दोबारा विचार करने के लिए एक कार्य समूह गठित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोवेंट्री ने बताया कि यह निर्णय दो मुख्य कारणों से प्रेरित था। सबसे पहले, आईओसी सदस्य इस प्रक्रिया में ज्यादा शामिल होना चाहते थे और दूसरी बात, अगले मेजबान को कब सम्मानित किया जाना चाहिए, इसके समय के बारे में महत्वपूर्ण चर्चा हुई थी।

    यह भी पढ़ें: बड़े टूर्नामेंट से पहले शारीरिक और मानसिक मजबूती जरूरी, PV Sindhu ने किया बड़ा खुलासा

    बता दें कि पिछले साल एक अक्टूबर को भारत सरकार ने लेटर ऑफ इंटेंट के जरिए IOC से गेम्स की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश की थी। इस पर अगले साल तक फैसला होने की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि, अब इस फैसले में इंतजार और बढ़ गया है।

    अगले समर ओलंपिक कहां होंगे?

    • 2028 ओलंपिक गेम्स- अमेरिका- लॉस एंजिल्स
    • 2032 ओलंपिक गेम्स- ऑस्ट्रेलिया- ब्रिस्बेन

    भारत ने कब-कब की मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट्स की मेजबानी?

    • 1951 एशियाई गेम्स- नई दिल्ली
    • 1982 एशियाई गेम्स-नई दिल्ली
    • कॉमनवेल्थ गेम्स 2010

    यह भी पढ़ें: ओलिंपियन ललित उपाध्याय ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से लिया संन्यास, खेल चुके हैं 300 से अधिक इंटरनेशनल मैच