Odisha: माता-पिता ने पबजी खेलने से मना किया तो 12 साल के बच्चे ने बाथरूम में जाकर लगा लिया फंदा
12 वर्षीय शुभम पात्रो को मोबाइल पर आनलाइन गेम पबजी खेलने का बड़ा शौक था। मोबाइल हाथ में आते ही वो गेम में लग जाता था। घर वाले हमेशा मना करते थे। लेकिन जब परिवार ने उसे मना किया तो उसने सुसाइड कर लिया।

बड़बिल, जागरण संवाददाता। ओडिशा में एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, ओडिशा के केंदुझर जिले के बड़बिल के धोलाडीह गांव में एक बारह वर्षीय बच्चे को माता-पिता ने मोबाइल पर आनलाइन गेम पबजी खेलने से मना किया। परिवार की इस बात से बच्चा नाराज हो गया और उसने घर में ही बाथरूम में जाकर गले में फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली।
आनलाइन गेम पबजी खेलता था मृतक बच्चा
घटना सोमवार दोपहर दो बजे की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर लिया है और मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है। 12 वर्षीय शुभम पात्रो को मोबाइल पर आनलाइन गेम पबजी खेलने का बड़ा शौक था। मोबाइल हाथ में आते ही वो गेम में लग जाता था। घर वाले हमेशा मना करते थे। सोमवार को भी छुट्टी होने के कारण शुभम दिन भर मोबाइल पर पबजी खेलता रहा। माता-पिता ने इसके लिए उसे डांट-फटकार लगायी।
युवाओं का अपराधी बना रहा आनलाइन गेम, पबजी के बाद युवाओं पर असर डाल रहा बीजीएमआई गेम
काफी देर तक बाथरूम से नहीं निकला बच्चा
इसके बाद दोपहर में करीब दो बजे वह नहाने के लिए बाथरूम में गया। काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो उसकी मां ने आवाज लगाई। जब कोई जवाब नहीं मिला और घर के लोगों ने बाथरूम में झांक कर देखा तो शुभम गमछे के सहारे गले में फांसी लगाकर लटका हुआ था। तत्काल ही घटना की सूचना चंपुआ पुलिस को दी गई। चंपुआ पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर फंदे से लटके शुभम के शरीर को उतारा और अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।