Odisha के रायगढ़ में दो दिन के भीतर हुई दो रूसी नागरिकों की मौत; जांच में जुटी पुलिस
ओडिशा के रायगढ़ में दो रूसी नागरिकों की मौत हो गई है। दोनों नागरिकों की मौत दो दिन के अंदर हुई है। पुलिस अधीक्षक विवेकानंद शर्मा के अनुसार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है घटना के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी।

रायगढ़, एजेंसी। ओडिशा के रायगढ़ में दो रूसी नागरिकों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, साई इंटरनेशनल होटल में 21 दिसंबर को 4 लोग रहने आए थे। इसमें एक की मौत 22 दिसंबर को हो गई। इसके दो दिन बाद एक और रूसी नागरिक की मौत हो गई।
दो रूसी नागरिकों की हुई मौत
पुलिस अधीक्षक विवेकानंद शर्मा के अनुसार, साई इंटरनेशनल होटल में 21 दिसंबर को 4 लोग रहने आए थे। 22 दिसंबर की सुबह पता लगा कि उनमें से एक की मृत्यु हो गई है। उनकी मृत्यु के बाद से मृतक का मित्र बहुत परेशान था, कल उनकी भी मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक विवेकानंद शर्मा ने बताया कि उनकी मृत्यु के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है।
अस्पताल में तोड़ा रूसी नागरिक ने दम
पहले पर्यटक की पहचान बी व्लादिमीर और दूसरे की पॉवेल एंथम के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक, एंथम ने आत्महत्या के प्रयास में होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिसके बाद गाइड ने एंबुलेंस की व्यवस्था की और उसे जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) पहुंचाया। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
होटल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग
सूत्रों ने कहा कि गुरुवार (22 दिसंबर) को होटल के कमरे के अंदर मृत पाए गए रूसी पर्यटक व्लादिमीर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के तुरंत बाद एंथम ने होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाई है। सूत्रों ने कहा कि रायगढ़ शहर में एक के बाद एक दो रूसी पर्यटकों की मौत से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
होटल में ठहरे थे चार रूसी पर्यटक
बता दें कि व्लादिमीर और एंथम सहित चार रूसी पर्यटकों ने 21 दिसंबर को कंधमाल जिले के दारिंगबाड़ी का दौरा करने के बाद होटल में चेक इन किया था। व्लादिमीर के इकलौते बेटे ने पुलिस और रूसी दूतावास को सूचित किया कि वह रायगढ़ नहीं पहुंच सका है। उन्होंने उनसे रायगढ़ में उनका अंतिम संस्कार करने का अनुरोध किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।