Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rourkela News: राउरकेला स्टेशन की सुरक्षा राम भरोसे, स्टेशन के दोनों प्रवेश गेट का लगेज स्कैनर खराब पड़ा हुआ

    Rourkela News राउरकेला स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है। स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वारों पर लगेज स्कैनर खराब पड़े हैं जिससे यात्रियों के सामान की जांच नहीं हो पा रही है। आरपीएफ की लापरवाही से स्टेशन पर सुरक्षा में चूक हो रही है जिससे किसी भी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है। राउरकेला से हजारों यात्री रोज यात्रा करते हैं।

    By Rajesh Sahu Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 01 May 2025 01:33 PM (IST)
    Hero Image
    राउरकेला स्टेशन की सुरक्षा पर संकट (जागरण)

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। Rourkela News: जम्मू -काश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद रेल प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान भारत-पाकिस्तान में तनाव और युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। इसके बावजूद यहां के आरपीएफ राउरकेला रेलवे स्टेशन की सुरक्षा राम भरोसे छोड़ दियें है। जो सुरक्षा के मामले में बड़ी लापरवाही मानी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संवेदनशील माहौल के बीच स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहले से ही एक लगेज स्कैंनर विगत साल भर से अधिक समय से खराब पड़़ा हुआ है।उक्त खराब स्कैनर को गेट के सामने रख प्लास्टीक से ढ़ंक कर रखा गया है। जो मेंटनेंस के अभाव के कारण उसे उसे कबाड़ ( स्क्रैप) बना कर रखा गया है। जिसकी किमत लाखो में आती है।

    इतना ही नही स्टेशन के मुख्य प्रवेश गेट से प्लेटफार्म के भीतर में में प्रवेश करने वाले यात्रियों का सामान की जांच करने के लिए दूसरा छोटा लगेज स्कैनर लगाया गया है। उक्त लगेज स्कैनर भी विगत दो माह से खराब पड़ा हुआ।

    उक्त लगेज स्कैनर के पास लोगों को भ्रमित करने के लिए वहां एक आरपीएफ कांस्टेबल को बैठा कर रखा गया है। जिसके कारण स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों के साथ संदिग्धों की सामानों की जांच नही हो पा रही है। वह लगेज स्कैनर पुरी तरह से बंद पड़ा हुआ है।

    ज्वलनशील और हथियार के साथ आसानी से प्रवेश करने का खतरा

    इससे स्टेशन परीसर में कभी भी मुख्य प्रवेश गेट से आसानी से विभिन्न प्रकार की ज्वलनशील और हथियार के साथ अन्य सामान आसानी से ट्रेन के माध्यम से लाना- ले जाना करने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।

    इस दौरान स्टेशन में रोजाना हजारों की संख्या में यात्री सुबह से लेकर रातभर ट्रेन पकड़ने के लिए आ रहे है। इशके अलावा स्टेशन में आरपीएफ अधिकारी और ना ही आरपीएफ कर्मचारी नजर आते है। स्टेशन के 1 से लेकर 7 तक के प्लेटफार्म में ट्रेन आने के बाद भी ना ही आरपीएफ अधिकारी और जवान अधिकांश समय नदारद रहते है।

    दूसरे प्रवेश गेट का भी यही हाल

    यही हाल स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार गेट का है। दूसरे प्रवेश गेट के फुट ओवर ब्रीज पर स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों का सामान जांच करने वाली लगेज स्कैनर भी खराब पड़ा हुआ है। जिसे विभाग की ओर से उसे कबाड़ का रुप देने के लिए प्लास्टीक से ढ़ंक कर रखा गया है।

    इस तरफ भी सुरक्षा के तहत कोई आरपीएफ अधिकारी और जवान पुरी तरह नही रहते है। केवल रेलवे और आरपीएफ के आला अधिकारीयों दौरे के समय पुरी तरह से मुस्तैद नजर आते है। खराब लगेज स्कैनर के कारण स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्री वगैर जांच कराये कुछ भी सामान लेकर सीधे स्टेशन में प्रवेश कर रहे है। इस रास्ते से स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों के सामान की जांच नहीं होती।

    विभाग साधा है चुप्पी

    जबकि इन खराब पड़े लगेज स्कैनरों का मेटनेंस या मरम्मत कियों नही किया जा रहा विभाग इस पर चुप्पी साधे हुए है। लेकिन इसे बंद क्यों किया गया, इसका जवाब कोई नहीं दे रहा है। उक्त प्रवेश मार्ग से यात्रियों के साथ- साथ बाहरी लोग भी बेखौफ स्टेशन से एक से दुसरे तरफ रोजाना बड़ी संख्या में प्रवेश कर एक तरफ से दुसरे तरफ आना- जाना कर रहे है।

    इस संवेदनशील माहौल में स्टेशन के साथ स्टेशन से लेकर प्लेटफार्म और ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के सुरक्षा के प्रति आरपीएफ विभाग कितना संवेदनशील है? गौरतलब है कि स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार के पास में गोपबंधुपल्ली, मधुसूदन पल्ली, टिंबर कॉलोनी और मालगोदाम बस्तियों में लगातार आपराधिक घटनाएं होती रहती है।

    लगेज स्कैनर खराब होने पर आरपीएफ की ओर से स्कैनर कंपनी को मेंटनेंस करने को सूचित किया जाता है। लेकिन कंपनी के लोग मेंटनेंस करने के लिए आने में विलंब करते है। यह रेलवे का भी काम नही है। हम कंपनी को सूचित कर खराब पड़े दोनों तरफ का लगेज स्कैनर शीघ्र मरम्मत करायेंगें।- पी.एस. कुट्टे, सीनियर आरपीएफ डीएससी, चक्रधरपुर।

    ये भी पढ़ें

    Odisha News: ओडिशा में डॉक्टर ने फेफड़े से 8 सेमी लंबा टूटा हुआ चाकू का टुकड़ा निकाला, पिछले 3 साल से अंदर फंसा था

    ओडिशा में अजब प्रेम की गजब कहानी ! जिस लड़की ने दुष्कर्म के आरोप में भेजा जेल; उसी से रचाई शादी