Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh 2025: ओडिशा के 4 शहरों से महाकुंभ के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू, 5 जगहों पर होगा ठहराव; ये है डिटेल

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 03:49 PM (IST)

    Odisha News महाकुंभ मेला 2025 में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए ओडिशा सरकार ने खास बस सेवा शुरू की है। संबलपुर से अयोध्या के बीच चलने वाली इन बसों में महिलाओं के लिए 50% की छूट है। बस में दो ड्राइवर और गाइड भी होंगे जो श्रद्धालुओं की मदद करेंगे। बसें राउरकेला रांची औरंगाबाद प्रयागराज और वाराणसी में रुकेंगी।

    Hero Image
    संबलपुर से शुरु हुई विशेष बस सेवा। फोटो-जागरण

    संवाद सहयोगी, संबलपुर। उत्तरप्रदेश के पवित्रनगरी प्रयागराज में सोमवार, 13 जनवरी से शुरु महाकुंभ मेला को लेकर इस बार ओड़िशा सरकार की ओर से विशेष व्यवस्था शुरू की गई है।

    ओड़िशा प्रदेश सड़क परिवहन निगम की ओर से श्रद्धालुओं के लिए ओड़िशा के चार शहरों इस यह विशेष बस सेवा शुरू की गई है।

    रविवार के दिन, संबलपुर बस टर्मिनस में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में, संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र, जिलाधीश सिद्धेश्वर बलिराम बोंदर, जिला ग्रामीण विकास संस्था के मुख्य विकास अधिकारी प्रसन्न कुमार पात्र और आंचलिक परिवहन अधिकारी रामदास टुडू उपस्थित रहे और संबलपुर से अयोध्या के लिए श्रद्धालुओं के बस को झंडी दिखाकर रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जगहों पर होगा ठहराव

    बताया गया कि संबलपुर से अयोध्या के बीच चार विशेष बसें चलेंगी। इस यात्रा के दौरान राउरकेला, रांची, औरंगाबाद, प्रयागराज, वाराणसी में इन बसों का ठहराव होगा।

    प्रत्येक बस में दो चालक और गाइड होंगे, जो श्रद्धालुओं के रहने, खाने पीने और दर्शनीय स्थान देखने में सहयोग करेंगे।

    संबलपुर से यह विशेष बस 13, 18, 20, 24, 27, 30 जनवरी और 2, 5, 9, 11, 16, 17, 24 और 25 फरवरी को रवाना होगी।

    महिलाओं के लिए विशेष छूट

    बताया जा रहा है कि महिलाओं के लिए बस में 50 प्रतिशत की छूट रखी गई है। गौरतलब है कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा।

    उत्तर प्रदेश पुलिस सामूहिक धार्मिक समारोहों में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सात स्तरीय सुरक्षा योजना लागू कर रही है।

    पुलिस ने महाकुंभ मेले के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान शुरू की है। सुरक्षा बढ़ाने के लिए 2,700 से अधिक एआइ-सक्षम कैमरे भी लगाए गए हैं।

    सात स्पेशल ट्रेनों की भी व्यवस्था

    प्रयागराज में आगामी महाकुंभ मेला 2025 में भाग लेने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए, पूर्व तट रेलवे ने सात विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें या तो ओडिशा से रवाना होंगी, या फिर ओडिशा होते हुए यात्रा करेंगी।

    ये विशेष ट्रेनें ओडिशा के विभिन्न प्रमुख शहरों से पवित्र शहर प्रयागराज तक के आवागमन को बेहतर करेंगी। पूर्वतट रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, ये विशेष ट्रेनें विशेष रूप से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ मेले में यात्रा करने वाले हजारों भक्तों की यात्रा की सुविधा के लिए चलाई जा रही हैं।

    ईस्ट कोस्ट रेलवे पर्याप्त कनेक्टिविटी और रेल द्वारा सुविधाजनक कार्यक्रम के साथ सभी यात्रियों के लिए एक सुरक्षित, सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    यात्रियों को ट्रेन शेड्यूल, बुकिंग और यात्रा संबंधी अन्य जानकारी रेलवे की वेबसाइटों या स्टेशनों पर उपलब्ध पूछताछ काउंटरों पर उपलब्ध की गई है।

    ओडिशा से और ओडिशा होकर चलने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को ओडिशा के सभी रेलवे मार्गों से जोड़ा गया है ताकि सभी जिलों से कुंभ मेले में यात्रा की सुविधा प्रदान कर सके। 

    यह भी पढ़ें-

    रेलवे ने ट‍िकट बुक‍िंग के बदले न‍ियम, महाकुंभ में Entry-Exit से लेकर 13000 ट्रेनों के संचालन तक, पूरा ब्योरा...

    Mahakumbh 2025: रोडवेज की लग्जरी बसों से जाकर लगाइये महाकुंभ में डुबकी, नोट कीजिए टाइमिंग और किराया