Move to Jagran APP

एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को लेकर संबलपुर डीआरएम से चर्चा

कोरोना काल में बंद कई ट्रेनों के पटरियों पर फिर से लौटने के बावजूद अन्य कई ट्रेनों के यातायात को लेकर अबतक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इससे यात्रियों को हो रही परेशानियों पर पूर्वतट रेलवे के संबलपुर मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार का ध्यानाकर्षित करते हुए उन्हें इस आशय का मांगपत्र प्रदान किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 04 Feb 2021 05:00 AM (IST)Updated: Thu, 04 Feb 2021 05:00 AM (IST)
एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को लेकर संबलपुर डीआरएम से चर्चा

संवाद सूत्र, संबलपुर : कोरोना काल में बंद कई ट्रेनों के पटरियों पर फिर से लौटने के बावजूद अन्य कई ट्रेनों के यातायात को लेकर अबतक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इससे यात्रियों को हो रही परेशानियों पर पूर्वतट रेलवे के संबलपुर मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार का ध्यानाकर्षित करते हुए उन्हें इस आशय का मांगपत्र प्रदान किया गया है।

loksabha election banner

बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व जोनल स्तर रेलयात्री परामर्शदात्री समिति के सदस्य गोविद प्रसाद अग्रवाल समेत डा. प्रभाष देवता, रंजीत रथ और संजय ठाकुर ने मंडल रेल प्रबंधक से उनके कार्यालय में मुलाकात कर हटिया- यशवंतपुर- हटिया एक्सप्रेस और भुवनेश्वर- कुर्ला एलटीटी- भुवनेश्वर एक्सप्रेस को फिर से शुरु किए जाने की बधाई देने समेत इन दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों में इमरजेंसी कोटा के नहीं होने से यात्रियों को हो रही परेशानी के बारे में अवगत कराने समेत इमरजेंसी कोटा लागू किए जाने की मांग की।

इसके अलावा, संबलपुर- पुरी- संबलपुर इंटरसिटी और कोरापुट- हावड़ा- कोरापुट एक्सप्रेस को नियमित किए जाने, हटिया- पुरी- हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस और टिटिलागढ़- हावड़ा- टिटिलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को भी यथाशीघ्र शुरु किए जाने की मांग की।

संबलपुर रेल मंडल में 68वीं राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक

संवाद सूत्र, संबलपुर : पूर्वतट रेलवे के संबलपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर के सभाकक्ष में, बुधवार को 68वीं राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार मुख्यअतिथि के रुप में शामिल हुए। प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं पूर्वतट रेलवे के मुख्य राजभाषा अधिकारी शैलेंद्र कपिल मुख्यवक्ता के रूप में वर्चुअल मोड के माध्यम से शामिल हुए। मुख्यअतिथि कुमार ने कहा कि रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने दिन- प्रतिदिन के शासकीय कार्य में अधिक से अधिक हिदी भाषा का प्रयोग करना चाहिए। मुख्यवक्ता शैलेंद्र ने कहा कि हिदी भारतीय संस्कृति की आत्मा है। संबलपुर के अतिरिक्त मुख्य राजभाषा अधिकारी एलवीएसएस.पात्रुडु अतिथि के रुप में शामिल हुए और कहा कि अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों को आयोजित हिदी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। इस बैठक में सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यअतिथि ने हिदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जीतने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया, जबकि राजभाषा अधिकारी मोहनीश ब्रह्म और मंडल पर्यावरण एवं देखभाल प्रबंधक संबलपुर मंडल ने समारोह का संचालन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.