Indian Railway: कई ट्रेनों के समय में हुआ फेरबदल, कई हुई रद; देखें सूची
Indian Railway ओडिशा में कई ट्रेनें को अल्पावधि व संक्षिप्त रूप से रद किया गया है जिसकी सूची रेलविभाग ने जारी की है।
राउरकेला, जेएनएन। राउरकेला-बिलासपुर-झारसुगुड़ा बिलासपुर-राउरकेला सेक्शन में सुरक्षा संबंधी विकास कार्यों के मद्देनजर, कुछ ट्रेनों को अल्पावधि व संक्षिप्त रूप से रद किया जाएगा। रेल विभाग की ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार इनकी सूची इस प्रकार है।
संबलपुर-राउरकेला मेमू पैसेंजर (दैनिक) संबलपुर से 1 जनवरी से 31 मार्च, झारसुगुड़ा-संबलपुर मेमू पैसेंजर इसी अवधि में झारसुगुड़ा से रद रहेगी। राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर भी राउरकेला से रद रहेगी। झारसुगुड़ा-हटिया मेमू पैसेंजर 31 मार्च तक हर बुधवार और शनिवार को झारसुगुड़ा से रद रहेगी। हटिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर भी इसी अवधि में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को हटिया से रद रहेगी।
टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर टाटानगर से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 31 मार्च तक रद रहेगी। बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर बिलासपुर से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 31 मार्च तक रद रहेगी। राउरकेला-संबलपुर मेमू पैसेंजर 31 मार्च तक हर बुधवार और शनिवार को राउरकेला से रद रहेगी। झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू पैसेंजर इसी अवधि तक हर बुधवार और शनिवार को झारसुगुड़ा से रद रहेगी।
संबलपुर-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर इसी अवधि तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को संबलपुर से रद रहेगी।वहीं, प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से रवाना होने वाली टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को झारसुगुड़ा में समाप्त किया जाएगा और 31 मार्च तक एक घंटे के फेरबदल से झारसुगुड़ा से इतवारी-टाटानगर पैसेंजर के रूप में वापस चलेगी। इसलिए झारसुगुड़ाइतवारी-झारसुगुड़ा के बीच रद रहेगी। टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर हर बुधवार और शनिवार को टाटानगर से रवाना होती है और झारसुगुड़ा में इसे समाप्त किया जाएगा और 31 मार्च तक झारसुगुड़ा से बिलासपुर टाटानगर पैसेंजर के रूप में वापस चलेगी।
राउरकेला महानगर निगम में मो सरकार सुविधा केंद
राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) कार्यालय में बुधवार को मो सरकार के तहत सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। इसमें आरएमसी में आने वाले लोगों के लिए बैठने से लेकर अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी।
इसके अलावा आरएमसी में आने वाले लोगों को कौन सा विभाग कहां है तथा कौन से अधिकारी कहां मिलेंगे की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा आरएमसी के विभिन्न कार्यों से भी इस सुविधा केंद्र के जरिए अवगत कराया जाएगा। 5 टी की टीम के राउरकेला दौरे के दौरान आरएमसी में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए मो सरकार के तहत यहां एक सुविधा केंद्र खोलने का निर्देश 5 टी के कार्तिकेयर पांडेयान, शालिनी पंडित के साथ अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में दिया गया था। जो बुधवार से आरएमसी में लागू किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।