Odisha News: पुरी जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा में चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसे चार युवक
पुरी जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। चार युवक मेघनाद दीवार फांदकर मंदिर में घुस गए जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। सुरक्षा में चूक रथयात्रा के दौरान हुई जब भारी पुलिस बल तैनात था। खुफिया विभाग ने पहले भी मंदिर पर आतंकवादी खतरे की चेतावनी दी थी। पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पुरी जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। मंदिर के अंदर और बाहर सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मी की तैनाती के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए मंगलवार को चार युवक मेघनाद दीवार को फांद कर मंदिर में घुस गए हैं।
इसका फोटो एवं वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुरी एसपी पिनाक मिश्रा ने कहा है कि मेघनाद दीवार के पास किसने कचरा डाला था, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कर्मचारी थे तैनात
जानकारी के मुताबिक रथयात्रा से नीलाद्री बिजे तक पुरी जगन्नाथ मंदिर के अंदर और बाहर हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। बावजूद इसके मेघनाद मंदिर की दीवार फांदकर मंदिर में प्रवेश करने की घटना सभी को चकित कर दिया।
एक बार फिर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। पुरी जगन्नाथ मंदिर के दक्षिण द्वार के पास जमा कचरा के ढेर के ऊपर चार युवक चढ़ गए और मेघनाद दीवार को फांदकर मंदिर में प्रवेश कर गए। ये युवक किस उद्देश्य से ऐसा किए हैं। इसकी जांच की जरूरत है।
आतंकवादियों के निशाने पर रहा है मंदिर
यहां उल्लेखनीय है कि अतीत में पुरी जगन्नाथ मंदिर आतंकवादियों के टारगेट में रहने की खुफिया विभाग की तरफ से सतर्क कराया जाता रहा है। ऐसे में यह दृश्य श्री मंदिर की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है।
वह भी ऐसे समय में जब सुरक्षाकर्मी तीनों रथ की सुरक्षा में तैनात हैं। ऐसे समय में श्री मंदिर के अंदर एवं बाहर कैसी सुरक्षा व्यवस्था है, वह स्पष्ट हो रहा है।
पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने कहा कि श्री मंदिर पुराने ढांचे में चल रहा है, इसमें परिवर्तन करने की आवश्यकता है। दक्षिण द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगा है, फिर पुलिस कैसे जान नहीं पायी।
सुरक्षा व्यवस्था ठीक करने की जरूरत
भारत सरकार एवं विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से बार-बार सतर्क सूचना आती रही है कि श्री मंदिर के ऊपर खतरा है। इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था में इस तरह की ढिलाई ठीक नहीं है।
श्री मंदिर सुरक्षा को लेकर बैठक करने की जरूरत है। तकनीकी इतनी आगे बढ़ गई है, उसका उपयोग करने की जरूरत है। वर्तमान में जिस प्रकार से विभिन्न जगहों में घटनाएं हो रही हैं, उसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।