Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: यूट्यूबर ने कछुए के खोल पर बनाई भगवान जगन्नाथ की तस्वीर, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

    भुवनेश्वर में एक यूट्यूबर और उसके सहयोगी को कछुए के खोल पर भगवान जगन्नाथ की तस्वीर चित्रित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। स्नेक हेल्पलाइन के महासचिव शुभेंदु मलिक की शिकायत पर कार्रवाई हुई। वायरल वीडियो में कछुए को पानी में छोड़ने से पहले उसकी पीठ पर तस्वीर बनाते हुए दिखाया गया है जिसका पशु प्रेमियों ने विरोध किया। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत यह गंभीर अपराध है।

    By Sheshnath Rai Edited By: Ashish Mishra Updated: Wed, 09 Jul 2025 12:21 PM (IST)
    Hero Image
    कछुए के खोल पर भगवान जगन्नाथ की तस्वीर बनाने वाला यूट्यूबर वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भगवान जगन्नाथ की तस्वीर को कछुए के खोल पर पेंट करने और फेसबुक पर उसकी रील साझा करने के आरोप में एक यूट्यूबर और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है।

    दोनों युवकों को बरगढ़ जिले के निवासी बताया जा रहा है, जिन्हें भुवनेश्वर में स्नेक हेल्पलाइन के महासचिव शुभेंदु मलिक द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

    मलिक ने ओडिशा के मुख्य वन्यजीव वार्डन के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें फेसबुक रील (कछुए को शामिल करते हुए) को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने के बाद यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि भगवान जगन्नाथ की तस्वीर को पानी में छोड़ने से पहले एक भारतीय फ्लैपशेल कछुए (अनुसूची 1 संरक्षित प्रजाति) की पीठ पर चित्रित किया जा रहा है।

    हालांकि, कई पशु प्रेमियों ने वीडियो वायरल होने के बाद इसकी निंदा की और घटना में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

    यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अनुसूची I प्रजातियों का कोई भी नुकसान या दुरुपयोग – जैसे कि भारतीय फ्लैपशेल कछुआ– वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत एक गंभीर अपराध है और सात साल तक की जेल, 1 लाख रुपये का जुर्माना या दोनों हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- Odisha News: पुरी जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा में चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसे चार युवक

    यह भी पढ़ें- Odisha News: पुरी में धूमधाम से मना नीलाद्री विजय उत्सव, अपने धाम में विराजे भगवान जगन्नाथ