Odisha News: यूट्यूबर ने कछुए के खोल पर बनाई भगवान जगन्नाथ की तस्वीर, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार
भुवनेश्वर में एक यूट्यूबर और उसके सहयोगी को कछुए के खोल पर भगवान जगन्नाथ की तस्वीर चित्रित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। स्नेक हेल्पलाइन के महासचिव शुभेंदु मलिक की शिकायत पर कार्रवाई हुई। वायरल वीडियो में कछुए को पानी में छोड़ने से पहले उसकी पीठ पर तस्वीर बनाते हुए दिखाया गया है जिसका पशु प्रेमियों ने विरोध किया। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत यह गंभीर अपराध है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भगवान जगन्नाथ की तस्वीर को कछुए के खोल पर पेंट करने और फेसबुक पर उसकी रील साझा करने के आरोप में एक यूट्यूबर और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों युवकों को बरगढ़ जिले के निवासी बताया जा रहा है, जिन्हें भुवनेश्वर में स्नेक हेल्पलाइन के महासचिव शुभेंदु मलिक द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
मलिक ने ओडिशा के मुख्य वन्यजीव वार्डन के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें फेसबुक रील (कछुए को शामिल करते हुए) को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने के बाद यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।
वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि भगवान जगन्नाथ की तस्वीर को पानी में छोड़ने से पहले एक भारतीय फ्लैपशेल कछुए (अनुसूची 1 संरक्षित प्रजाति) की पीठ पर चित्रित किया जा रहा है।
हालांकि, कई पशु प्रेमियों ने वीडियो वायरल होने के बाद इसकी निंदा की और घटना में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अनुसूची I प्रजातियों का कोई भी नुकसान या दुरुपयोग – जैसे कि भारतीय फ्लैपशेल कछुआ– वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत एक गंभीर अपराध है और सात साल तक की जेल, 1 लाख रुपये का जुर्माना या दोनों हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।