Odisha News: नुआपाड़ा में नक्सली पर प्रहार, कैंप से टिफिन बम समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों ने माओवादियों के एक बड़े हमले की योजना को विफल कर दिया। नुआपड़ा जिले के सिनापाली थाना क्षेत्र में एक माओवादी शिविर से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। माओवादी सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमला करने की साजिश रच रहे थे जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर माओवादी बड़े हमले की योजना बना रहे थे, तभी जवानों ने उन्हें नाकाम कर दिया। तलाशी के दौरान नुआपड़ा जिले के सिनापाली थाना अंतर्गत झारबंध गांव के पास नारायण डुंगुरी आरक्षित वन में एक माओवादी शिविर मिला।
वहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। जिला पुलिस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक जीआर राघवेंद्र ने बताया कि जिला पुलिस को सिनापाली थाना क्षेत्र के झारबंध गांव के पास नारायण डुंगुरी आरक्षित वन में माओवादियों की गतिविधि की सूचना मिली थी।
कैंप से बरामद हुए विस्फोटक
इसी आधार पर डीवीएफ की टीम ने माओवादी कैंप का पता लगाया और वहां से एक टिफिन बम, 20 जिलेटिन, एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद की।
माओवादी सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमला करके किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
हालांकि, सुरक्षाबलों ने समय रहते ऑपरेशन को अंजाम देते हुए नक्सलियों की योजना को नाकाम कर दिया। एसपी राघवेंद्र ने बताया कि जवानों का कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें- Odisha News: यूट्यूबर ने कछुए के खोल पर बनाई भगवान जगन्नाथ की तस्वीर, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- Odisha News: पुरी जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा में चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसे चार युवक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।