Odisha News: ओडिशा में काल बैसाखी की चेतावनी, 9 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट; बेवजह ना निकलें बाहर!
ओडिशा में काल बैसाखी की चेतावनी जारी गरज के साथ होगी वर्षा। मौसम विभाग ने तीन और चार अप्रैल के लिए नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कोरापुट रायगड़ा नवरंगपुर कालाहांडी कंधमाल बौद्ध सुंदरगढ़ झारसुगुड़ा और संबलपुर शामिल हैं। इन क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है।

50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
-
जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम और गजपति में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ वर्षा होगी। -
पांच और छह अप्रैल को दक्षिण ओडिशा के मालकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा और गजपति में हल्की वर्षा की संभावना है।
तारीखवार मौसम का हाल
बता दें कि पिछले कई दिनों से ओडिशा में लोग चिलचिलाती गर्मी और उमस से परेशान हैं। नई खबर से राहत मिलने की उम्मीद है।
पीली चेतावनी के तहत (दो अप्रैल) को कोरापुट, मालकानगिरी, नवरंगपुर, रायगढ़, कालाहांडी, नुआपड़ा, बलांगीर, कंधमाल, बौद्ध, अनुगुल जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बज्रपात गिरने तथा 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से सतही हवा चलने की संभावना है।
पीली चेतावनी के तहत (तीन अप्रैल) को सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, देवगढ़, अनुगुल, बरगढ़, बौद्ध, सोनपुर, बलांगीर, नुआपड़ा, कालाहांडी, नवरंगपुर, कोरापुट जिलों में एक या दो स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने के साथ बज्रपात गिरने के साथ तूफान आने की संभावना है।
चार अप्रैल को पीली चेतावनी के तहत सोनपुर, बौद्ध, नुआपड़ा, बलांगीर, कालाहांडी, कंधमाल, नवरंगपुर, रायगढ़, कोरापुट, मालकानगिरी जिलों में एक या दो स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने तथा बिजली चमकने के साथ तूफान आने की संभावना है।
पांच अप्रैल को मयूरभंज, केंदुझर, रायगढ़, कोरापुट, मालकानगिरी, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति जिलों में एक या दो स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने के साथ बिजली चमकने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।