Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: पति की हत्या के आरोप में 2 साल से जेल में बंद महिला को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

    सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा में अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक महिला को जमानत दे दी है। महिला के पति का शव खुर्दा जिले के जंगल में एक सूटकेस में मिला था। कोर्ट ने कहा कि महिला ने दो साल से अधिक समय हिरासत में बिताया है और उसका एक बच्चा है जिसकी देखभाल की आवश्यकता है।

    By Agency Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 31 Mar 2025 09:50 PM (IST)
    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट ने महिला को दी जमानत। (जागरण)

    पीटीआई, नई दिल्ली/भुवनेश्वर। सुप्रीम कोर्ट ने अपने पति की हत्या की आरोपित महिला को जमानत दे दी है। महिला के पति का शव ओडिशा के खुर्दा जिले के जंगल में एक सूटकेस में भरा हुआ मिला था।

    जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सह की पीठ ने कहा कि 23 जनवरी, 2023 को गिरफ्तार की गई महिला ने दो साल से अधिक समय हिरासत में बिताया है और उसका एक बच्चा है, जिसकी देखभाल की आवश्यकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने कहा कि 37 गवाहों में से 15 से पूछताछ की गई तथा मुकदमे के निपटारे में कुछ समय लगेगा। पीठ ने कहा कि इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि याचिकाकर्ता गवाहों को प्रभावित करने की स्थिति में नहीं दिखती है और उसे अपने नाबालिग बच्चे की देखभाल करनी है।

    सुनवाई में सहयोग करने का दिया निर्देश

    आरोपों के गुण-दोष पर कोई राय व्यक्त किए बिना हम उसे जमानत पर रिहा करने के पक्ष में हैं। पीठ ने जमानत बांड प्रस्तुत करने पर आरोपित महिला को रिहा करने का निर्देश दिया है। साथ ही याचिकाकर्ता को चल रही सुनवाई में सहयोग करने और सुनवाई की तारीख पर ट्रायल कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

    इस तरह घटना को दिया था अंजाम

    महिला ने ओडिशा हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। पुलिस के अनुसार, महिला का पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। इससे नाराज उसकी पत्नी 20 जनवरी, 2023 को अपने चचेरे भाई और एक दोस्त को घर बुलाया।

    महिला के पति के साथ सभी लोगों ने शराब पी और जब वह सो गया तो तीनों ने मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को एक सूटकेस में भरकर बाइक पर नचुनी पुलिस थाना क्षेत्र के एक जंगल में ले जाकर फेंक दिया। सूटकेस को कुछ स्थानीय लोगों ने देखा था।

    हाई कोर्ट बार एसोसिएशन समेत विभिन्न बार एसोसिएशन में हुआ चुनाव

    वहीं, दूसरी ओर कटक में उड़ीसा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर वरिष्ठ वकील मनोज मिश्र और सचिव के तौर पर वकील अभिजीत पटनायक चुने गए हैं।

    अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रार्थी ने अपना नामांकन पर्चा भरा था, जिसमें से मनोज मिश्र को सर्वाधिक 2211 वोट मिला, जबकि ललाटेंदु सामंतराय 1010 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

    उपाध्यक्ष के तौर पर सिद्धार्थ दास, संयुक्त सचिव के तौर पर पद्मालय महापात्र, सह सचिव के तौर पर अभिजीत दास, लाइब्रेरी सहसचिव के तौर पर सपन कुमार पाल चुने गए हैं।

    शनिवार को हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में 3310 मतदान हुआ था। इस चुनाव में जीतने वाले विभिन्न पदाधिकारी ने बार एसोसिएशन के सदस्यों के कल्याण के लिए कार्य करने की बात कही है।

    इसके अलावा विभिन्न बार एसोसिएशन में भी चुनाव चला। क्रिमिनल कोर्ट्स बार एसोसिएशन, कटक बार एसोसिएशन, कटक टैक्स बार एसोसिएशन, एमवी लॉयर्स एसोसिएशन में भी चुनाव चला। वहां पर बार एसोसिएशन के सदस्य मतदान करते हुए विभिन्न पदाधिकारियों को निर्वाचित किया है।

    यह भी पढ़ें-

    Odisha Crime News: कोलकाता के अलीपुर जेल से चलाता था गैंग, अब पुलिस की गिरफ्त में आया कुख्यात गैंगस्टर

    BJD के बड़े नेता के साथ साइबर ठगी, लगभग डेढ़ करोड़ की लगी चपत; कर्नाटक और तमिलनाडु से 7 गिरफ्तार