Odisha Crime News: कोलकाता के अलीपुर जेल से चलाता था गैंग, अब पुलिस की गिरफ्त में आया कुख्यात गैंगस्टर
कुख्यात गैंगस्टर सुबोध सिंह को संबलपुर पुलिस ने कोलकाता के अलीपुर जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लाया है। उस पर संबलपुर स्थित मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस से 28 किलो सोने के गहनों की लूट की योजना बनाने का आरोप है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी है। गौरतलब है कि इस लूट में शामिल गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
संवाद सूत्र, संबलपुर। देश के विभिन्न प्रदेशों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना बिहार का कुख्यात गैंगस्टर सुबोध सिंह वर्तमान में संबलपुर पुलिस के कब्जे में है।
संबलपुर पुलिस उसे सात दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता के अलीपुर जेल से लाई है। गैंगस्टर सुबोध सिंह के खिलाफ अपने गैंग के सदस्यों की सहायता से संबलपुर स्थित मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस से करीब 28 किलो सोने के गहनों की लूट की योजना बनाने और इसे अंजाम तक पहुंचाने का आरोप है।
गौरतलब है कि तीन जनवरी 2025 के पूर्वाह्न हुई इस लूट में शामिल गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन अबतक ना तो लूट का सोना मिला है और ना ही नकदी।
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
कुख्यात गैंगस्टर सुबोध सिंह को रिमांड पर लाए जाने के बाद संबलपुर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।
उत्तरांचल पुलिस आईजी हिमांशु लाल और जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश भामू ने बताया कि 3 जनवरी 2025 के पूर्वाह्न स्थानीय बुढ़ाराजा स्थित मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस में घुसे लुटेरों ने लाकर में रखे ग्राहकों के करीब 28 किलो सोने के गहने और नगद 4 लाख 81 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे।
लूट की इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की, तब पता चला कि इस लूट का मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर सुबोध सिंह है, जो कोलकाता के अलीपुर जेल में बंद रहने के बावजूद अपने गैंग के सदस्यों की सहायता से ऐसे लूट की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।
नालंदा का रहने वाला है सुबोध सिंह
सुबोध सिंह बिहार के नालंदा जिला चंडी थाना अंतर्गत चिस्तीपुर गांव का है। उसके खिलाफ ओड़िशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, महाराष्ट्र में 28 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
संबलपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने अन्य प्रदेशों की पुलिस की सहायता से इस लूट में शामिल गैंग के तीन सदस्य अजय पासवान, पंकज पासवान और उत्तम पासवान को गिरफ्तार किया। यह तीनों बिहार के हाजीपुर जिला के हैं और गैंगस्टर सुबोध के खासमखास हैं।
इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद भी लूटे गए सोने के गहनों और रुपये का कुछ पता नहीं चला। पुलिस की ओर से बताया गया है कि गैंगस्टर सुबोध अपने गैंग के साथ 18 दिसंबर 2017 के अपराह्न भी संबलपुर के बुढ़ाराजा इलाके में स्थित मुत्थूट गोल्ड फाइनेंस में भी लूट कर चुका था।
इसके अलावा, यह गैंग वर्ष 2016 में नागपुर, 2017 में जयपुर और 2018 में बैरकपुर में भी करीब 90 किलो सोने के गहने लूट चुका था। लूटे गए सोने के गहनों को नेपाल ले जाकर बेच दिया जाता था।
यह भी पढ़ें-
BJD के बड़े नेता के साथ साइबर ठगी, लगभग डेढ़ करोड़ की लगी चपत; कर्नाटक और तमिलनाडु से 7 गिरफ्तार
Odisha News: पूर्व मंत्री नव दास हत्या मामले में नया मोड़, क्राइम ब्रांच ने फिर शुरू की जांच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।