Odisha News: पूर्व मंत्री नव दास हत्या मामले में नया मोड़, क्राइम ब्रांच ने फिर शुरू की जांच
ओडिशा के तत्कालीन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और झारसुगुड़ा के विधायक नव किशोर दास की 29 जनवरी 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब एक बार फिर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने पूर्व मंत्री दास की बेटी दीपाली दास एवं बेटे विशाल दास को नोटिस जारी किया है।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व मंत्री नव दास की हत्या का मामला अब एक बार फिर चर्चा में है। इस बार मामले के चर्चा में आने का कारण है क्राइम ब्रांच की जांच। क्राइम ब्रांच की टीम ने पूर्व मंत्री दास की पूर्व विधायक बेटी दीपाली दास एवं बेटे विशाल दास को नोटिस जारी किया है, क्योंकि उनकी आपत्ति के बाद ही क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर मामले की जांच शुरू की है।
क्राइम ब्रांच ने जारी किया नोटिस
ऐसे में मामले में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए पूर्व विधायक दीपाली दास और उनके भाई विशाल को नोटिस जारी किया है।
उन्हें मार्च के पहले सप्ताह में किसी दिन अपराध शाखा के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। अगर उन्हें क्राइम ब्रांच की जांच को लेकर कुछ कहना है या कोई आपत्ति है तो वे उस दिन इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।
हत्या मामले की जांच जारी
अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विनयतोष मिश्रा ने कहा है कि नव दास की हत्या की जांच जारी है। नए सिरे से जांच दीपाली की पिछली याचिका के बाद शुरू की गई है, जिन्होंने राज्य सरकार से जांच को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) को स्थानांतरित करने का आग्रह किया था।
CBI जांच की मांग
इससे पहले दीपाली दास ने राज्य सरकार से इस मामले की गहन जांच के लिए इसे सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया था। मार्च के पहले सप्ताह में क्राइम ब्रांच के सामने हाजिर होकर अपनी आपत्ति दर्ज कराएंगी पूर्व विधायिका।
बीजद सरकार ने लगाया साजिश रचने का आरोप
- भाजपा के कई नेताओं ने पहले आरोप लगाया था कि तत्कालीन बीजद सरकार ने इस मामले में बड़ी साजिश रची और नव दास की हत्या की गई।
- अब हत्या के आरोपित गोपाल दास के वकील ने आरोप लगाया है कि क्राइम ब्रांच की जांच में कई खामियां हैं। इसके बाद इस हत्याकांड को लेकर फिर से चर्चा तेज हो गई।
- भाजपा के कई नेताओं ने अपने मूल आरोपों को दोहराया। इस बीच दीपाली ने राज्य सरकार से सीबीआई जांच कराने को भी कहा।
- भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे को पकड़ लिया है और कह रहे हैं कि अगर दिपाली दास लिखित में आवेदन करती हैं तो सरकार सीबीआइ जांच कराएगी।
29 जनवरी 2023 को गोली मारकर हत्या
ओडिशा के तत्कालीन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और झारसुगुड़ा के विधायक नव किशोर दास की 29 जनवरी 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जनसभा में जाने के दौरान ASI ने सरकारी रिवाल्वर से नव दास को गोली मार दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।