Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Weather: ओडिशा में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, अगले 5 दिन तेज हवाएं चलने के साथ होगी बारिश

    Odisha News भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा में बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की है जिससे चिलचिलाती गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है। 5 अप्रैल 2025 तक कुछ जिलों में गरज के साथ तूफान और 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

    By Sheshnath Rai Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 01 Apr 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। चिलचिलाती गर्मी और उमस से राहत पाने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को आने वाले दिनों में ओडिशा के विभिन्न जिलों में बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएमडी ने 5 अप्रैल, 2025 तक कुछ जिलों में गरज के साथ तूफान आने और 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

    पीली चेतावनी (एक अप्रैल)

    कोरापुट, मालकानगिरी, नवरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, बौद्ध, अनुगुल, मयूरभंज, केंदुझर, रायगढ़ जिलों में एक या दो स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने के साथ बिजली चमकने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

    पीली चेतावनी (दो अप्रैल)

    कोरापुट, मालकानगिरी, नवरंगपुर, रायगढ़, कालाहांडी, नुआपड़ा, बलांगीर, कंधमाल, बौद्ध, अनुगुल जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बज्रपात गिरने तथा 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से सतही हवा चलने की संभावना है।

    पीली चेतावनी (तीन अप्रैल)

    सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, देवगढ़, अनुगुल, बरगढ़, बौद्ध, सोनपुर, बलांगीर, नुआपड़ा, कालाहांडी, नवरंगपुर, कोरापुट जिलों में एक या दो स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने के साथ बज्रपात गिरने के साथ तूफान आने की संभावना है।

    पीली चेतावनी (चार अप्रैल)

    सोनपुर, बौद्ध, नुआपड़ा, बलांगीर, कालाहांडी, कंधमाल, नवरंगपुर, रायगढ़, कोरापुट, मालकानगिरी जिलों में एक या दो स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने तथा बिजली चमकने के साथ तूफान आने की संभावना है।

    पीली चेतावनी (पांच अप्रैल)

    मयूरभंज, केंदुझर, रायगढ़, कोरापुट, मालकानगिरी, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति जिलों में एक या दो स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने के साथ बिजली चमकने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

    इन जगहों पर नहीं होगी बारिश

    • ओडिशा के कई जिलों में मंगलवार को बारिश नहीं होने के आसार हैं। मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। आईएमडी के मुताबिक, सुंदरगढ़, देवगढ़, संबलपुर, बारगढ़, सोनपुर, बोलानगिर और नौपाड़ा में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा। यहां बारिश होने की संभावना नहीं है। 
    • इसके अलावा, बालासोर, भद्रक, भजपुर, पुरी, कटक, खोरदा, गजपति, गंजम, नयागढ़ और केन्द्रपाड़ा सहित कुछ और इलाकों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। बारिश को लेकर इन जिलों के लिए कोई भी अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी नहीं किया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    Odisha Weather: ओडिशा में शुरू हो गया गर्मी का कहर, लू को लेकर IMD का येलो अलर्ट

    ओडिशा में खतरनाक हुआ काल बैसाखी, 12 जिलों में हुई बारिश; मयूरभंज में हुआ भारी नुकसान