Odisha News: मतांतरण कराने का आरोप मढ़ महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा, Video वायरल होने के बाद मचा बवाल; 4 अरेस्ट
Odisha News बालेश्वर जिले के रेमुणा थाना क्षेत्र में दो आदिवासी महिलाओं को मतांतरण कराने के आरोप में एक पेड़ से बांधकर पिटाई की गई। यह घटना 26 दिसंबर की बताई जा रही है और इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर राहुल गांधी ने भी एक पोस्ट कर दिया है।
जागरण संवाददाता, बालेश्वर। मतातंरण कराने का आरोप मढ़ बालेश्वर जिले के रेमुणा थाना क्षेत्र में दो आदिवासी महिलाओं को एक पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी गई। इंटरनेट मीडिया पर इससे संबंधित वीडियो प्रसारित होने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है। घटना 26 दिसंबर की बताई जा रही है।
बालेश्वर पूर्वांचल के डीआइजी सत्यजीत नायक के अनुसार इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मतांतरण कराने की आरोपित महिलाओं व अन्य के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ऐसे हुई घटना
- बताया गया कि 26 दिसंबर की दोपहर रेमुणा थाना क्षेत्र के छणखणपुर गांव निवासी गोविंद सिंह, मुखुरा गांव की सुकांति सिंह और नीलगिरी प्रखंड के मित्रपुर मखापड़ा गांव की सुभषिनी सिंह कुछ अन्य लोगों के साथ गोवर्धनपुर गांव पहुंचे। सभी गांव की ही विभिन्न गलियों में घूम रहे थे।
- इस बीच गांव के कुछ लोगों ने उनपर मतांतरण के प्रयास का आरोप लगाया और इसकी सूचना गांव के देवसेना को दी। इसके बाद देखते ही देखते देवसेना के अध्यक्ष बादल पांडा कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे।
- इस बीच ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को पेड़ से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जबकि मौका पाकर उसके साथ आए अन्य लोग भाग गए। इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर नीलगिरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें बचाया।
बालेश्वर के एसपी राज प्रसाद ने क्या कहा?
बालेश्वर के एसपी राज प्रसाद के अनुसार इस मामले में पीड़िता के बयान पर बादल कुमार पांडा पीतांबर बिसवाल, प्रशांत कुमार नायक और जयंत कुमार नायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
साथ ही दूसरे पक्ष की शिकायत पर गोवर्धनपुर गांव के सात लोगों को नोटिस भेजकर उन्हें थाना में बुधवार को थाना में उपस्थित होने को कहा गया है। मामला मतांतरण का है अथवा कुछ और, पुलिस जांच में जुटी है।
भाजपा-कांग्रेस आमने सामने
इधर, मामला प्रकाश में आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि मध्य प्रदेश के देवास में गत दिनों में पुलिस हिरासत में एक दलित युवक की हत्या और ओडिशा के बालेश्वर में महिलाओं को पीटा जाना शर्मनाक और निंदनीय है।
उन्होंने लिखा कि बीजेपी शासित राज्यों में एक के बाद एक ऐसी घटनाएं घट रही हैं। यह स्थानीय सरकार के प्रोत्साहन के बिना संभव नहीं है। ऐसी क्रूरता कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम जनता के साथ हैं और हमेशा उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा और न्याय के लिए लड़ेंगे।
उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा है कि बालेश्वर में घटी घटना पर पार्टी की नजर है। पार्टी के पदाधिकारी जल्द ही संबंधित गांव का दौरा कर घटना की जमीनी हकीकत जानेगी। इसके बाद अपना पक्ष मीडिया से साझा करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।