Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: खुद को PM के सलाहकार की बेटी बताया, बड़े-बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें भी दिखाई और ठग लिए करोड़ों

    ओडिशा में महिला ने डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल कर कई बिल्डरों खदान मालिकों और व्यापारियों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है। खुद को नौकरशाहों और राजनेताओं का करीबी बताकर महिला ने निविदा पास कराने के झूठे वादे किए। यही नहीं महिला ने खुद को प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार पीके.मिश्र की बेटी बताकर भी कई लोगों को चूना लगाया। पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।

    By Sheshnath Rai Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 30 Dec 2024 04:08 PM (IST)
    Hero Image
    बिल्डरों और कारोबारियों के साथ करोड़ों की ठगी

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भुवनेश्वर कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को कई बिल्डरों, खदान मालिकों, कंपनियों के मालिकों और व्यापारियों को धोखा देने के आरोप में एक ठग महिला दंपती को गिरफ्तार किया है।

    ओडिशा में प्रसिद्ध नौकरशाह और राजनेताओं के करीबी होने का दावा करते हुए महिला ने टेंडर पास करने के झूठे वादे करके कई लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया।

    ठगी करने वाली महिला की पहचान हंसिता अभिलिप्सा (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके साथी (पति) अनिल मोहंती को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कथित तौर पर इन्फोसिटी-नंदनकानन रोड पर अपना कार्यालय खोला था, जहां से ठगी का काम करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक खदान मालिक की शिकायत के आधार पर कमिश्नरेट पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि दोनों को अदालत भेज दिया गया है।

    हंसिता की कार्यप्रणाली

    हंसिता का काम उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ तस्वीरों को डिजिटल रूप से हेरफेर करना और निविदा पारित कराने का था। बड़े-बड़े व्यापारी उसके चंगुल में आसानी से फंस जाएं, इसके लिए उसने पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) और मुख्य सचिव मनोज आहूजा जैसे प्रमुख अधिकारियों की अपने साथ तस्वीरों का इस्तेमाल किया।

    अमीर व्यवसायियों की पत्नी और बेटी बनकर जाल में फंसाया

    हंसिता मुख्य रूप से अमीर व्यवसायियों, खनन तथा निर्माण क्षेत्र में लगे लोगों को अपना निशाना बनाती थी। इतना ही नहीं अपनी जालसाजी में कामयाब होने के लिए अपनी योजना की आवश्यकता के अनुसार कई हाई-प्रोफाइल व्यवसायियों, नौकरशाहों और राजनेताओं की पत्नी, बेटी आदि के रूप में खुद को पेश करती थी।

    प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार की बेटी बनी

    इतना ही नहीं उसने प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार पीके.मिश्र की बेटी का भी परिचय देकर भी कुछ लोगों को ठगा है।

    वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खड़े होकर वह फोटो खिंचवाती थी और इसी फोटो को दिखाकर बड़े-बड़े लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगती थी। महिला ने इन तस्वीरों की मदद से कई बिल्डरों और कारोबारियों को करोड़ों को चूना लगाया।

    भुवनेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार

    हंसिता अभिलिप्सा की गतिविधियों की जांच के बाद पुलिस ने सोमवार को भुवनेश्वर के पाटिया इलाके से उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती जाएगी, इस महिला के कारनामे सामने आएंगे।

    पुलिस को इस ठगी में और लोगों के शामिल होने का भी संदेह है, इस कड़ी में घटना की आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

    ये भी पढ़ें

    ओडिशा पुलिस ने गाजियाबाद में मां-बेटे को किया गिरफ्तार, किराए पर घर लेकर चला रहे थे...

    हॉस्टल में लटका मिला फूड ब्लॉगर का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस